Home / State / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.49 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 2,671 हुई,1.32 लाख से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.49 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 2,671 हुई,1.32 लाख से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 13 अक्टूबर । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार जारी है और आज 1463 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,49,761 हो गयी। हालाकि 1,32,429 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस 14,661 रह गए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से रात्रि में जारी बुलेटिन के अनुसार आज 26 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी और इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 2671 हो गयी है। हालाकि आज 1708 व्यक्ति स्वस्थ भी घोषित किए गए।

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर मंगलवार की स्थिति

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर अक्टूबर, मंगलवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है।

जिला…….संक्रमित…मृत्यु…ठीक हुए

इंदौर………29938….643..25627
भोपाल…….20244….430..17847
जबलपुर…..11490….184…10386
ग्वालियर…..11346….147…10673
खरगौन……3620……55…3355
उज्जैन…….3190…….97….2917
सागर………2894…..116….2385
नरसिंहपुर…2850… 22…….2641
मुरैना………2689…..23…..2597
धार……….2506…….36….2320
शिवपुरी……2529……24….2218
रतलाम…..2226…….48….1986
शहडोल….2205……25…..1980
नीमच…….2143……34…..2009
होशंगाबाद..2184…..44…..1930
बैतुल……..2167……50….1739
रीवा………2045…..29….1730
बडवानी….1984…….21….1765
दमोह…….1919……45….1529
विदिशा…..1869……38….1686
सीहोर…….1952…..44….1532
सतना…….1814…..34….1708
देवास…….1728……23…1498
छिदंवाडा….1728….33…1481
खंडवा……1664…..42….1537
मंदसौर…..1663……19….1544
झाबुआ……1604…..14…1423
रायसेन……1566…..30…1317
राजगढ……1492…..29…1274
बालाधाट……1569….8…..1256
कटनी …….1517….15….1294
छतरपुर……1372….28….1274
दतिया…….1309…..19….1207
अनुपपुर…….1360….11…1139
सिवनी……..1105…..7…..1040
हरदा………..1171..18…..973
सीधी………..1094….9……910
सिंगरौली……1117…22….901
शाजापुर…….1048….17….925
अलीराजपुर…1026….13….969
भिंड…………1029…..7….976
श्योपुर………947….6…..850
टीकमगढ़…..889…26….804
मंडला………862….9….757
गुना…………842…15…748
उमरिया…….805…..11….661
बुरहानपुर….762…25….700
पन्ना………..757….3….699
डिण्डोरी…….590….0….511
अशोकनगर…539…14…461
आगर मालवा.429…8….394
निवारी………373….1….346
योग…….149761…2671…132429

इंदौर में कोरोना के 418 नए मामले

इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 418 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 29,938 हो गयी है, हालाकि अब तक 25,627 रोगी कोरोना को मात भी दे चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि कल 2,471 सैम्पल की जांच में 418 नये रोगी सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 29,938 हो चुकी है। वहीं पांच रोगियों की मृत्यु दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 643 हो गयी है।

राहत की खबर है कि अब तक कुल 25,627 रोगी इस बीमारी से मुक्त होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

मध्यप्रदेश में सबसे अधिक काेरोना संक्रमित इंदौर जिले में हैं।

भोपाल में कोरोना के 213 नए मामले

भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 213 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,244 तक पहुंच गयी है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से कल देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार 213 सैंपल पाॅजीटिव और 1280 सैंपल निगेटिव पाए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 20़,244 हो गयी, जिनमें से 17,847 व्यक्ति अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं।

दमोह में 20 नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 20 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1,939 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में 20 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 87 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा 1,491 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। शेष लगभग 448 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

मुरैना में आठ नए कोरोना संक्रमित

मुरैना जिले में आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से इनकी संख्या बढ़कर 2,689 हो गई है।

प्रशासन की ओर से कल रात जारी बुलेटिन में बताया गया है कि आठ नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 2,597 मरीज अब तक ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं। जिले में अब केवल 69 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

प्रदेश में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। पिछले 3 सप्ताह में प्रदेश में कोरोना के नए प्रकरणों में 37 प्रतिशत की कमी आई है। प्रदेश की रिकवरी रेट 88.4 हो गई है तथा बड़ी संख्या में मरीज रोज़ स्वस्थ हो रहे हैं।

श्री चौहान आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्टिव मरीजों की संख्या जो 20 हज़ार से ऊपर पहुंच गई थी, अब घटकर 14 हजार 932 रह गयी है।

श्री चौहान ने कहा कि इसके साथ ही मृत्यु दर में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है, प्रदेश की मृत्यु दर अब 1.78 प्रतिशत हो गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बैड्स उपलब्ध हैं तथा ऑक्सीजन की भी पर्याप्त उपलब्धता है। उद्योगों को भी उनकी आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन मिलेगी।

उन्होंने आगामी त्योहारों पर विशेष सावधानी बरतने तथा सर्दी के मौसम के लिए सभी ज़िलों में कोरोना संबंधी पूरी तैयारी रखने के निर्देश सभी कलेक्टर्स तथा संबंधित अधिकारियों को दिए।

अपर मुख्य सचिव श्री सुलेमान ने बताया कि आज भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल द्वारा मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। केंद्रीय सचिव ने आगामी समय में कोरोना के वैक्सीन के लिए प्रदेश में कोल्ड चेन की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश दिए हैं।

जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश के इंदौर एवं भोपाल जिलों में कोरोना के सर्वाधिक नए प्रकरण सामने आ रहे हैं। इंदौर में कोरोना के 418 नए प्रकरण आए हैं, वहीं भोपाल में 213 नए प्रकरण आए हैं। यद्यपि सभी जिलों में कोरोना की ग्रोथ रेट में निरंतर कमी आ रही है। इंदौर में कोरोना की ग्रोथ रेट 1.59 प्रतिशत है, वहीं भोपाल में यह 1.15 प्रतिशत है।

समीक्षा में पाया गया कि ग्वालियर, उज्जैन एवं मुरैना जिले, जहां पर पूर्व में कोरोना का अधिक संक्रमण था, वहां कोरोना की स्थिति में विशेष सुधार हुआ है।

ग्वालियर में नए कोरोना प्रकरण 50 आए हैं तथा वहां कोरोना ग्रोथ रेट 0.51% है। इसी प्रकार उज्जैन में नए कोरोना प्रकरण 10 आए हैं तथा वहां कोरोना ग्रोथ रेट 0.51% है। मुरैना में कोरोना के 8 नए प्रकरण आए हैं तथा वहां की कोरोना ग्रोथ रेट 0.27% है।

मुख्यमंत्री ने बालाघाट एवं सीहोर जिलों की विस्तृत समीक्षा के दौरान वहां के कलेक्टर्स को कोरोना नियंत्रण के संबंध में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बालाघाट में कोरोना के 305 एक्टिव मरीज हैं, कोरोना ग्रोथ रेट 2.57 प्रतिशत है तथा 36 नए औसत प्रकरण प्रतिदिन आ रहे हैं। सीहोर में कोरोना के 376 एक्टिव मरीज हैं, वहां कोरोना की ग्रोथ रेट 2.11 प्रतिशत है तथा वहां प्रतिदिन औसत 38 नए मरीज आ रहे हैं। हरदा जिले में 45 नए प्रकरण आने पर मुख्यमंत्री ने वहां के कलेक्टर को भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सचिव श्री सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों में 55 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में हैं, वहीं 45 प्रतिशत मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की हर जिले में स्थापित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पशु क्रुरता के विरूद्ध जनजागरण आवश्यक निगम परिषद हॉल में हुई पशु निगरानी समिति की बैठक

उज्जैन 9 नवम्बर : नगर निगम परिषद हॉल में पशु निगरानी समिति की बैठक आयुक्त …

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …