Home / Fashion / Health & Fitness / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.13 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 2,077 हुई,बुधवार को कोरोना के 2346 नए मामले सामने आए attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.13 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 2,077 हुई,बुधवार को कोरोना के 2346 नए मामले सामने आए attacknews.in

भोपाल, 23 सितंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच जहां 2346 नए मामले सामने आए, वहीं इसी बीमारी से पिछले चौबीस घंटों के दौरान रिकार्ड 42 नयी मौतें दर्ज की गयी।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में जहां एक ओर कोरोना के 2346 नए मरीज मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 113057 तक पहुंच गयी। वहीं रिकार्ड 42 नई मौतें दर्ज हुयीं। इनमें सबसे अधिक सात मौतें इंदौर में हुयी। इसके अलावा सागर में चार, भोपाल, ग्वालियर जबलपुर, होशंगाबाद और रायसेन में दो-दो मरीजों तथा अन्य जगहों में एक-एक मौतें हुयीं हैं।

प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 2077 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं, राहत की खबर यह रही कि आज 2138 मरीज स्वस्थ हुए, जिसके बाद अब 88168 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वर्तमान में 22812 एक्टिव (उपचाररत) हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में चल रहा है।

इस बीच सबसे अधिक 451 नए मरीज इंदौर में मिले। वहीं राजधानी भोपाल में 249 नए मामले सामने आए। इसके अलावा जबलपुर में 245, ग्वालियर में 172, नरसिंहपुर में 64, खरगोन में 56, धार में 60, शहड़ोल में 69, छिंदवाड़ा में 56, उज्जैन में 47, सागर में 35, बैतूल में 31, सतना में 44, झाबुआ में 42, भिंड में 49, बालाघाट में 41, देवास में 30 अनूपपुर में 30 के अलावा अन्य शहरों में नए मरीज मिले हैं।

इंदौर जिले में कोरोना के 451 नये मामले

इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 451 नये मामले आने के बाद यहाँ वायरस से संक्रमितों की संख्या 20834 जा पहुंची है। राहत की खबर है कि इनमें से अब तक 16364 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि कल जाँचे गये 3315 सैम्पलों में 451 नये संक्रमित सामने आने के बाद यहाँ वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20834 जा पहुंची है। कल 7 रोगियों की मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 516 रोगियों की मौत हो चुकी है।

उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 16364 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या 3954 है। उधर संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 6438 लोगों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है।

नीमच में कोरोना संक्रमित 24 मरीज मिले

नीमच जिले में 24 और कोरोना संक्रमित मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात विभिन्न-लैब से 24 और व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, इनमें 11 नीमच, एक जावद, दो मनासा और 10 जिले के अन्य गांवों के हैं। इन्हें मिला कर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1872 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 31 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।

मुरैना जिले में 15 कोरोना मरीज मिले

मुरैना जिले में मुरैना की जिला जेल में बंद पांच कैदियों सहित 15 नए कोरोना संक्रमण के मरीज मिले है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2493 हो गई है। जबकि 2274 मरीज स्वस्थ हुए है जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। मुरैना जिले में 200 एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार आईशोलेशन बार्ड में किया जा रहा है।

दमोह में कोरोना वायरस के 24 नए मामले

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 24 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1439 हो गई है। इन 24 मरीजो में 16 पुरुष व 8 महिलाएं शामिल है। इसमें जिला पंचायत के एक अधिकारी भी संक्रमित हो गई हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर द्वारा कल रात्रि जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 24 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 60 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 856 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वही 583 मरीज एक्टिव है।

शिवपुरी में कोरोना के 27 नए मामले

शिवपुरी में आज 27 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 2186 हो गयी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज बुलेटिन के अनुसार अब तक इस बीमारी से 1841 मरीज ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 325 एक्टिव केस है तथा 20 की अब तक मौतें हो चुकी हैं।

सीहोर में कोरोना के 31 नए मामले, एक की मौत

सीहोर जिले में आज कोरोना के 31 नए मामले सामने आए, तो वहीं एक बुजुर्ग महिला ने इस बीमारी से इलाज के दौरान भोपाल में दमतोड़ दिया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज 31 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर नगर से 11 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। आष्टा विकासखंड से 13 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इसके अलावा नसरुल्लागंज अन्तर्गत इटावा जदीद से 1 व्यक्ति पॉजीटिव मिला हैं। इछावर अन्तर्गत 3 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है।

जबलपुर में कोरोना के 196 नए मरीज मिले, 202 स्वस्थ

मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज कोरोना के 196 नए मरीज मिले, तो वहीं, 202 मरीज इस बीमारी को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट में कोरोना के 196 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 202 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 7115 हो गई है। वहीं कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 8687 तक पहुंच गयी है। वर्तमान में कोरोना के 1438 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। यहां अब तक 134 व्यक्तियों की मृत्यु हुयी है।

हरदा में कोरोना के 12 नए मामले

हरदा जिले में आज कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं।।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि 177 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 12 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। आज 298 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 13732 में से 13167 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 134 है तथा 614 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पशु क्रुरता के विरूद्ध जनजागरण आवश्यक निगम परिषद हॉल में हुई पशु निगरानी समिति की बैठक

उज्जैन 9 नवम्बर : नगर निगम परिषद हॉल में पशु निगरानी समिति की बैठक आयुक्त …

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में अस्पताल प्रबंधन के कार्य से चिकित्सकों को हटाने के निर्देश दिए,अस्पतालों के प्रबंधन के लिए प्रबंधन के व्यक्तियों को नियुक्त किया जाए attacknews.in

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में अस्पताल प्रबंधन के कार्य से चिकित्सकों को हटाने के निर्देश दिए,अस्पतालों के प्रबंधन के लिए प्रबंधन के व्यक्तियों को नियुक्त किया जाए

नीति आयोग ने भारत में गैर-लाभकारी अस्पताल मॉडल पर रिपोर्ट जारी की,इसमें इन अस्पतालों द्वारा कार्यान्वित लागत-नियंत्रण रणनीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है attacknews.in

नीति आयोग ने भारत में गैर-लाभकारी अस्पताल मॉडल पर रिपोर्ट जारी की,इसमें इन अस्पतालों द्वारा कार्यान्वित लागत-नियंत्रण रणनीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे