Home / चिकित्सा/मेडिकल/ medical / भारत में शनिवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 लाख के करीब पहुंची,मौत का आंकड़ा 50 हजार के पार हुआ,साढ़े 18 लाख के करीब मरीज स्वस्थ हुए attacknews.in

भारत में शनिवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 लाख के करीब पहुंची,मौत का आंकड़ा 50 हजार के पार हुआ,साढ़े 18 लाख के करीब मरीज स्वस्थ हुए attacknews.in

नयी दिल्ली 15 अगस्त । देश में शनिवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 61 हजार से अधिक मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 25.87 लाख के पार पहुंच गयी तथा 939 और लोगों की मौत होने से मृतकाें की तादाद 50 हजार से अधिक पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है मरीजों के स्वस्थ होने की दर 72 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।

विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 61,995 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 25,87,179 हो गयी तथा मृतकों की संख्या 50,079 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की दर में निरंतर हो रही वृद्धि के बावजूद संक्रमण के नये मामले बढ़ने से देश में इस दौरान सक्रिय मामलों में 8,191 की बढ़ोतरी हुई जिससे इनकी संख्या 6,76,411 हो गयी है।

राहत की बात यह है कि इस दौरान 48,152 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों की संख्या भी 18,55,704 पर पहुंच गयी। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर आज 71.72 फीसदी हो गयी जबकि मृत्यु दर घटकर 1.93 फीसदी रह गयी।

राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 12,614 नये मामले, इसके बाद कर्नाटक में 8,818, आंध्र प्रदेश में 8,732 मामले, तमिलनाडु में 5,860 मामले, उत्तर प्रदेश में 4,774 मामले , बिहार में 3,536 मामले, पश्चिम बंगाल में 3,074, ओडिशा में 2,496, केरल में 1,608 तथा राजधानी दिल्ली में 1,276 नये मामले सामने आये।

कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,614 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,84,754 पहुंच गयी तथा इस दौरान 6,844 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 4,08,286 हो गयी लेकिन चिंता की बात सक्रिय मामलों में 4400 से अधिक वृद्धि के साथ इसके 1.56 लाख के पार हो जाने की है। इस दौरान 322 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,749 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 4,08,286 हो गयी है।

राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,56,409 रही जो शुक्रवार को 1,51,865 रही थी। यानी सक्रिय मामलों में 4,544 मरीजों की वृद्धि दर्ज की गयी जो बड़ी चिंता की बात है।

तमिलनाडु में कोरोना मामले 3.32 लाख के पार, रिकवरी दर 82 फीसदी के करीब

तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 5,860 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 3.32 लाख के पार पहुंच गयी। इस दौरान 5,236 मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 2.72 लाख से अधिक हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,105 हो गयी है। इस दौरान स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,72,251 हो गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ हाेने की दर बढ़कर 81.97 फीसदी पहुंच गयी है।

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में 497 की बढ़ोतरी हुई है। राज्य में आज 54,213 सक्रिय मामले थे जो शुक्रवार को 53,716 थी। राज्य में इसी अवधि में 127 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,641 हो गयी है।

गौरतलब है कि संक्रमण और मौत के मामलों में तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।

आंध्र में कोरोना वायरस के 8,732 नये मामले, 10,414 हुए स्वस्थ

आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी (कोविड-19) दिनों-दिन विकराल रूप लेती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 8,732 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को 2.81 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन पहली बार स्वस्थ लोगों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 10,414 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से स्वस्थ लोगों की संख्या 1.91 लाख से अधिक हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,81,817 हो गयी है। इस दौरान 87 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 2,562 पहुंच गया है।

इस अवधि में 10 हजार से अधिक मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की तादाद 1,91,117 तक पहुंच गयी है। सूत्रों के मुताबिक सक्रिय मरीजों की संख्या में 1,769 की कमी के साथ यह 88,138 पहुंच गयी जो शुक्रवार को 89,907 थी। सभी संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र प्रदेश संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर है। पिछले सप्ताह आंध्र में लगातार तीन दिनों तक 10 हजार से अधिक मामले सामने आये थे जिसके बाद यह दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गया। ढाई लाख से अधिक संक्रमण के मामलों वाला यह देश का तीसरा राज्य है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 12,614 नये मामले, 6,844 मरीज हुए स्वस्थ

देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,614 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार रात बढ़कर 5.84 लाख के पार पहुंच गयी तथा इस दौरान 6,844 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 4.08 लाख से अधिक हो गयी लेकिन चिंता की बात सक्रिय मामलों में 4400 से अधिक वृद्धि के साथ 1.56 लाख के पार हो जाने की भी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 5,84,754 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। इस दौरान 322 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,749 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 4,08,286 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 8,818 नये मामले, 6,629 हुए स्वस्थ

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 8,818 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 2.20 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से 61 फीसदी से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,19,926 हो गयी है। इस दौरान 6,629 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 1,34,811 हो गयी है। स्वस्थ होने वाले मरीजाें की दर बढ़कर 61.29 फीसदी पहुंच गयी है।

बंगाल में कोरोना से अबतक 2377 की मौत, कुल संक्रमित 113432

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से शनिवार को 58 और मरीजों की मौत के साथ ही यहां मृतकों की संख्या 2377 हो गयी जबकि 3074 नए मामले आने से संक्रमित की संख्या 113432 पहुंच गयी है।

राज्य सरकार की ताजा स्वास्थ बुलेटिन के अनुसार यहां फिलहाल 27219 सक्रिय मामले है जबकि अब तक 83836 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की दर 73.91 फीसदी है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72 हजार के करीब पहुंची ,मृतकों की संख्या 1543 हुई,54 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 05 सितंबर । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1636 नये मरीज मिले और इन्हें …

भारत में तेरह दिन में 30 से 40 लाख पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या,देश में कोरोना का प्रकोप चरम पर पहुंचा attacknews.in

नयी दिल्ली 05 सितंबर । देश में कोरोना का प्रकोप चरम पर है और इसके …

भारत सरकार ने आम जनता को दे दी नई सुविधा;अब बिना डॉक्टर की पर्ची के खुद भी करा सकेंगे किसी भी लैब में कोरोना टेस्ट attacknews.in

नयी दिल्ली 05 सितंबर । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस कोविड-19 …

भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख के पार हुई और गुरूवार को 39 लाख पार होकर ब्राजील को पछाड़कर विश्व में दूसरे स्थान पर होगा भारत,मृतकों की संख्या 67.400 के पार attacknews.in

नयी दिल्ली 02 सितंबर । देश में बुधवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार पर पहुंची,अब तक 1,453 मरीजों की मौत,51 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 02 सितंबर ।मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1424 नये मरीज पाये गये और इन्हें …