नयी दिल्ली 14 दिसंबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की कुल संख्या 99 लाख के पार पहुंच गई है जबकि राहत की बात यह है कि इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी 94 लाख से अधिक हो गई है।
विभिन्न राज्यों से सोमवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 29,380 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 99,14,096 पहुंच गयी जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 30,458 और बढ़कर 94,18,066 हो गयी है।
देश में इस दौरान कोविड-19 से 317 और मौतें होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,43,710 हो गई है।
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट में आंशिक वृद्धि हुई और अब यह 95.10 प्रतिशत पहुंच गयी है।
इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या में 12,832 और कमी आने से ऐसे मामले अब 3,39,754 रह गये हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर 3.44 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में 1,721 की गिरावट दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 72,383 रह गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2,949 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,83,365 पहुंच गयी है।
इसी अवधि में 4,610 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,61,615 हो गयी है तथा 60 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 48,269 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 93.54 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.56 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र के बाद नये मामलों और सक्रिय मामलों के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित केरल में 2,707 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या सोमवार को 6,72,038 पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस अवधि में सक्रिय मामलों में 1,759 की और कमी होने से इनकी संख्या घट कर 57,642 रह गयी जो रविवार को 59,440 थी।
इस दौरान 4,481 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 6,11,600 हो गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 6,72,038 तक पहुंच गयी है तथा 24 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,648 हो गयी है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 1.62 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 2.99 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।।
आईआईटी मद्रास बना कोरोना हॉटस्पॉट, 71 संक्रमित
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास हाल के दिनों में 66 छात्रों समेत 71 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद नए कोविड-19 हॉटस्पॉट के रूप में उभर कर सामने आया है। इसके कारण प्रबंधन को सभी विभागोें को बंद करना पड़ा है।
आईआईटी-एम के प्रबंधन ने साेमवार को सभी छात्रों को कोरोना जांच कराने को कहा है और यदि कोई छात्र कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे क्वारंटीन में भेजा जाएगा।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों में फिर गिरावट
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 830 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार रात 9.02 लाख के पार पहुंच गयी हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गयी है।
कोरोना संक्रमण के मामले में कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है जबकि आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौताें के मामले में भी कर्नाटक अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,02,240 हो गयी है। इस दौरान 2,164 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,74,202 हो गयी है। इसी अवधि में 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 11,954 हो गया है।
नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में और कमी दर्ज की गयी। अब राज्य में सक्रिय मामले 1,344 और घट कर 16,065 रह गये हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में कर्नाटक चौथे स्थान पर है।
महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले घट कर 72 हजार
देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में सोमवार को 1,721 की गिरावट दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 72,383 रह गयी है।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2,949 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,83,365 पहुंच गयी है।
राजस्थान में कोरोना के 1250 नये मामले, 13 लोगों की मौत
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 1250 नये मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर दो लाख 92 हजार से ऊपर हो गई है। राज्य में इससे आज 13 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2555 हो गया।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक नये मामले राजधानी जयपुर में आज कोरोना के 256 नये मामले मिले हैं ।
गोवा में कोरोना मामले 50,000 के करीब
गोवा में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 112 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या पचास हजार के करीब 49,474 पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में एक और मरीज की मौत से कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 707 पर पहुंच गया। इस दौरान 147 मरीजों से कोरोना को मात दी जिससे कोरोना से पूरी तरह ठीक होने वालों की तादाद 47,737 हो गई। राज्य में रिकवरी दर 96.48 प्रतिशत है।
केरल में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 57 हजार के करीब
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2,707 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या सोमवार को 6.72 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में फिर से गिरावट दर्ज की गयी है जो अब 57 हजार के करीब रह गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 4,481 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 6,11,600 हो गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 6,72,038 तक पहुंच गयी है तथा 24 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,648 हो गयी है।