नयी दिल्ली 05 दिसंबर । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 281 मौतें होने के साथ ही कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,40,018 हो गई है। इस दौरान 39,518 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 96 लाख के पार 96,48,037 पहुंच गयी जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 90,83,853 हो गयी है।
विभिन्न राज्यों से शनिवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 5273 की कमी दर्ज की गयी, जिससे यह संख्या घट कर 4,02,846 रह गयी है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 25,792 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़ कर 90,83,853 हो गयी है। इसी अवधि में 281 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,40,018 हो गया है।
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी दर में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी और अब यह करीब 94.33 फीसदी पर पहुंच गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.18 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक दर्ज की गई है। शनिवार को यहां सक्रिय मामले 1574 और घटकर 26678 रह गये।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 3419 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,89,544 हो गयी है जबकि 4,916 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 5,53,292 हो गयी। राजधानी में कोरोना रिकवरी दर 93.85 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 77 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9574 पहुंच गया है जो चिंताजनक है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.61 फीसदी हो गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है।
इस दौरान 4862 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 5,61,874 हो गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 6,20,050 तक पहुंच गयी है तथा 31 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,330 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 370 की और कमी होने से इनकी संख्या घट कर 61,217 पहुंच गयी है।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 630 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,71,305 हो गयी। इस दौरान चार और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7,024 हो गयी है।
राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 882 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,58,115 हो गयी है। नये मामलाें की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी आयी है। आज सक्रिय मामले 576 घट कर 6,166 रह गये।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,325 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 8,91,685 हो गयी है। इस दौरान 1400 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,54,861 हो गयी है। इसी अवधि में 12 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 11,846 हो गया है।
नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में और वृद्धि दर्ज की गयी जिससे अब राज्य में सक्रिय मामले 270 और बढ़ कर 24,959 पहुंच गये हैं।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। आज अमेरिका में कोरोना संक्रमितों के 2,27,000 नए मामले आने से सर्वाधिक दैनिक वृद्धि दर्ज की गई जिससे संक्रमितों की कुल संख्या करीब 1.41 करोड़ पहुंच गयी है।देश में नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है जिसके कारण दोनों देशों के बीच अंतर भी बढ़ता ही जा रहा है।