नयी दिल्ली 07 अक्टूबर । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा बुधवार देर रात 68.31 लाख से अधिक हो गया और चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी है जो 9.08 लाख पर आ गयी हैं।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक 77,684 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 68,31,863 हो गयी है। इस दौरान 868 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 1,05,459 हो गयी।
राहत की बात यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 68,908 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 58,10,161 हो गयी है। देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में वृद्धि होने और स्वस्थ मरीजों में तुलनात्मक कमी आने के कारण सक्रिय मामले 398 और बढ़कर 9,08,281 रह गये।
महाराष्ट्र 2,44,527 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,16,153 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 92,161 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 14,578 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,80,489 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,496 और घटकर 2,44,527 रह गयी।
इस दौरान 16,715 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 11,96,441 हो गयी है तथा 355 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 39,072 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 80.81 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।
आंध्र प्रदेश में कोरोना रिकवरी दर 92 फीसदी के पार
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 5,120 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमिताें की संख्या 7.34 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 92 फीसदी से अधिक हो गयी है।
बुधवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,34,427 हो गयी है। इस दौरान 34 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 6,086 हो गयी है।
राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में खासी वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 6,349 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 6,78,828 हो गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर आज 92.42 प्रतिशत पहुंच गयी जो मंगलवार को 92.20 फीसदी थी।
नये मामलाें की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी आयी है। आज 1,263 की कमी के साथ सक्रिय मामले घटकर 49,513 पर आ गये हैं। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश दूसरे स्थान पर है। सक्रिय मामलों के मामले में आंध्र केरल के बाद चौथे स्थान पर है।
केरल में कोरोना के सक्रिय मामले 92,000 के पार
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के रिकॉर्ड 10,606 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार रात ढाई लाख के पार 2.54 लाख के करीब पहुंच गयी और चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में वृद्धि जारी है जो आज 92 हजार से अधिक हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 6,161 मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 1,60,253 हो गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 2,53,406 हो गयी है तथा 22 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 907 हो गयी है।
राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामले 4,423 और बढ़कर 92,161 हो गये जो मंगलवार को 87,738 थे। सभी मरीजों का विभिन्न केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 10,947 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार की रात को 6.68 लाख के पार हो गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी।
कोरोना संक्रमण के मामले में कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बाद तीसरे स्थान पर है। तमिलनाडु संक्रमण के मामले में चौथे स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौत के मामले में तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि कर्नाटक तीसरे स्थान पर है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 6,68,652 हो गयी है। इस दौरान 9,832 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,42,906 हो गयी है। इसी अवधि में 113 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9,574 हो गयी है।
इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने के कारण सक्रिय मामलों में 1,002 की वृद्धि दर्ज की गयी जिससे ऐसे मामले बढ़कर 1,16,153 हो गये जो मंगलवार को 1,15,151 थे।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों के मामले में कर्नाटक महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।
तमिलनाडु में कोरोना के 5447 नये मामले,5524 स्वस्थ
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 5,447 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 6.35 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,35,855 हो गयी है। इस दौरान 5,524 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 5,80,736 हो गयी है। यानि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91 फीसदी के पार 91.33 प्रतिशत पहुंच गयी है।
इस अवधि में 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9,984 हो गयी है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.57 फीसदी है।
राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामले 144 और कम होकर 45,135 रह गये जो मंगलवार को 45,279 थे।
गौरतलब है कि तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में देश में चौथे स्थान पर है लेकिन कोरोना मौत के मामले में यह महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।
राजस्थान में 2151 नये कोरोना मामले, 16 लोगों की मौत
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 2151 नये मामले सामने आने के साथ ही बुधवार को इसकी संख्या बढ़कर एक लाख 50 हजार 467 हो गयी वहीं 16 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1590 पहुंच गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सर्वाधिक मामलों में राजधानी जयपुर में 473, जोधपुर में 329, बीकानेर में 261 केस सामने आए। इसके अलावा, अलवर में 185, उदयपुर में 126, अजमेर में 90, बांसवाड़ा में 10, बारां में 6, बाड़मेर में 11, भरतपुर में 31, भीलवाड़ा में 120, बूंदी में 7, चित्तौड़गढ़ में 31, चुरू में 18, दौसा में 16, धौलपुर में 11, डूंगरपुर में 46, गंगानगर में 33 संक्रमित केस मिले हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3455 नए मामले, 58 की मौत
पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 3455 नए मामलों की पुष्टि हुई और 58 लोगों की मौत हुई है।
राज्य सरकार स्वास्थ्य बुलिटेन के अनुसार इस दौरान नए मामले सामने आने से राज्य में सक्रमितों की संख्या 2,80,504 हो गई है। इस बीच 58 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5376 हो गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2.44 लाख
देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 14,578 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार रात बढ़कर 14.80 लाख के पार पहुंच गयी। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,496 और घटकर 2,44,527 रह गयी।