नयी दिल्ली 02 अक्टूबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या शुक्रवार देर रात 64 लाख को पार हो गई जबकि इसके संक्रमण से देश में एक लाख अधिक लोगों की मौत हो गई हैं।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक 81,496 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 64,54,789 हो गयी है और इस दौरान 568 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या एक लाख को पार कर करीब 1,00,148 पर पहुंच गयी है।
राहत की बात यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 60,181 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 53,82,979 हो गयी है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले आज 7253 कम होने के साथ 9,42,744 रह गये हैं।
महाराष्ट्र 2,59,006 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,10,412 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि इस बीच केरल 72,339 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 16,476 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या शुक्रवार रात बढ़कर 14 लाख के पार 14,00,922 पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में मामूली कमी दर्ज की गयी लेकिन फिर भी सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 27 और घट कर 2,59,006 रह गयी।
इस दौरान 16,104 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 11,04,426 हो गयी है तथा 394 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 37,056 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 78.83 फीसदी पहुंच गयी है वहीं मृत्यु दर महज 2.64 प्रतिशत है।
तमिलनाडु में 75 लाख आरटी-पीसीआर टेस्ट , 5.52 लाख से अधिक स्वस्थ
तमिलनाडु में एक दिन में कोरोना संक्रमण के करीब 85 हजार नमूनों की जांच के साथ अब तक रिकार्ड 75 लाख से अधिक आरटी-पीसीआर टेस्ट किये जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार की शाम को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 84,991 नमूनों की जांच की गयी और इस प्रकार अब तक 75,26,688 आरटी-पीसीआर जांच पूरे हो चुके हैं। इसी प्रकार राज्य में कोरोना को मात देने वालों की संख्या भी आज साढ़े पांच लाख से पार हो गयी। इसी अवधि में 5603 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 5,52,938 हो गयी है।
बुलेटिन के मुताबिक 5595 नये मामलों के साथ संक्रमण का आंकड़ा 6,08,885 पर पहुंच गया जबकि 67 और संक्रमितों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 9653 हो गयी है। राज्य में अभी 46,294 सक्रिय मामले हैं।
राजधानी चेन्नई में आज कोरोना के 1278 नये मामले आये जबकि 14 और संक्रमितों की मौत हो गयी। यहां अब तक 1,70,025 लोग कोरोना की चपेट में आये हैं और 3241 लोग इस बीमारी से अपनी जाव गंवा चुके हैं।