नयी दिल्ली, 22 सितंबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलोें में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितोें की संख्या अब 56 लाख से अधिक हो गयी है जबकि नये मामलों की तुलना में रोगमुक्त लोगों की संख्या में मामूली अंतर रहा।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात तक 88,602 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 56,48,722 हो गयी है। इस दौरान 534 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 89,499 हो गयी है। राहत की बात यह है कि देश में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 41,805 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 54,248 हो गयी है। देश में इस समय कोविड-19 के सक्रिय मामले आज 9, 74, 446 है।
महाराष्ट्र 2,74, 623 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में 93,173 मामले और आंध्र प्रदेश में 71,465 सक्रिय मामले हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर 17.54 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 80.86 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.60 फीसदी है।
महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 2,74,623 है। राज्य में संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 9,16,348 हो गयी है। राज्य में अब तक 33,015 लोगों की मौत हुयी है।
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े पांच लाख से पार
तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना के पांच हजार से अधिक नये मामलों के साथ इसके संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े पांच लाख को पार कर गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक आज कोरोना संक्रमण के 5337 नये मामले सामने आये जिसे मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 5,52,674 हो गयी। इसके साथ ही 76 और लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8947 हो गयी।
बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटो के दौरान 84, 730 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी। राज्य में अब तक 66,40,058 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसी अवधि में 5406 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 4,97,377 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
तमिलनाडु में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 46,350 है।
कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राजधानी चेन्नई में आज 989 नये मामले आए और अब तक 1,57,614 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इसके साथ ही 19 और संक्रमितों की मौत के साथ यहां 3091 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पंजाब में कोरोना मामले एक लाख के पार
पंजाब में 1498 नये मामले आने के साथ कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या एक लाख के पार जाकर 101341 हो गई।
पंजाब सरकार के देर शाम यहां जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 1498 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। प्रदेश में आज 66 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है जिनमें जालंधर से 11, अमृतसर, लुधियाना व पटियाला से नौ-नौ, गुरदासपुर से छह, बठिंडा, फिरोजपुर व रोपड़ से तीन-तीन, मोगा व मोहाली से दो-दो और फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फजिल्का, कपूरथला, मानसा, मुक्तसर, पठानकोट, संगरूर व तरण तारण से एक-एक व्यक्ति शामिल है। इसके बाद प्रदेश में कोरोना महामारी फैलने से लेकर अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2926 हो गई है।
हरियाणा में कोरोना के 1795 नये मामले, कुल संख्या 114870 हुई, 1206 मौतें
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में गत दो दिनों से गिरावट का दौर जारी है। राज्य में आज सायं तक कोरोना के 1795 नये मामले आने के बाद राज्य में इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 113075 हो गई है। वहीं इनमें से 1206 लोगों की मौत हो चुकी है और 93776 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 19888 हैं।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 6.67 प्रतिशत, रिकवरी दर 81.64 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.05 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं तथा इनमें संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। फरीदाबाद और गुरूग्राम कोरोना मामलों की तालिका में सबसे ऊपर हैं। ग्रुरूग्राम और फरीदाबाद में काेरोना के कुल मामले क्रमश: 18528 और 18205 तक पहुंच गये हैं। इनमें से 15600 और 16393 ठीक हो चुके हैं।
आंध्र में कोरोना के 7553 नये मामले , 51 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है और मंगलवार को 7,738 नये मामले सामने आये जबकि 51 और संक्रमितों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,39,302 हो गयी है। इस दौरान 10,555 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 5,62,376 हो गयी। इसी अवधि में 51 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 5461 पहुंच गया है।
राज्य में अभी 71,465 सक्रिय मामले हैं और इससे जुड़े लोगों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।