नयी दिल्ली 10 सितंबर । देश में गुरुवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामले 21 हजार से अधिक और बढ़कर 9.40 लाख के पार पहुंच गये हैं तथा कुल सक्रिय मामलों में 75 फीसदी से अधिक मामले नौ सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से आए हैं।
देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 9,40,687 हैं और कुल सक्रिय मामलों में 75 फीसदी से अधिक मामले नौ सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से आए हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का फिलहाल कुल सक्रिय मामलों में 50 फीसदी का योगदान है। महाराष्ट्र इस सूची में 2,61,000 से अधिक मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि उसके बाद कर्नाटक में एक लाख से अधिक और आंध्र प्रदेश में 97,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 92,215 से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 45 लाख के पार 45,55,180 हो गया। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ। देश में 63,556 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 35,32,640 हो गयी है। इसी अवधि में 1154 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकाें की संख्या 76,245 हो गयी है।
संक्रमण के मामले में अब भारत कोरोना वायरस से सर्वाधिक गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 63.63 लाख के पार पहुंच गयी है और अब तक 1.90 लाख से अधिक लोगों की इससे जान जा चुकी है।
कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में अब तीसरे नंबर पर स्थित ब्राजील में अब तक 41.97 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं जबकि 1.28 लाख से अधिक के लोगों की मौत हो गयी है। मौत के मामले में ब्राजील अब भी दूसरे स्थान पर है।
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये संक्रमितों में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
देश में सक्रिय मामले 20.65 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 77.65 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.67 फीसदी है।
महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 23,446 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 10 लाख के करीब 9,90,795 पहुंच गयी लेकिन इसके साथ चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या 2.62 लाख के करीब पहुंच गयी है। राज्य में इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी तथा इस दौरान 14,253 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 7,00,715 हो गयी है। राज्य में 448 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 28,282 हो गयी है।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज घटकर 70.72 फीसदी पर आ गयी जो बुधवार को 70.96 प्रतिशत थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर 2.85 फीसदी रह गयी।
राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या आज 8,698 बढ़कर 2,61,432 पहुंच गयी जो बुधवार को 2,52,734 रही थी।
आंध्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि जारी
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी दिनों-दिन विकराल रूप लेती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 10,175 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 5.38 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन साथ ही चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी है।
पिछले 24 घंटों में राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कम रही जिसके कारण सक्रिय मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गयी है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 97 हजार से अधिक हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,37,687 हो गयी। इस दौरान 10,040 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 4,35,647 हो गयी।
इस अवधि में 68 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 4,702 पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 81.02 फीसदी पहुंच गयी जो मंगलवार को 80.68 प्रतिशत थी।
राज्य में सक्रिय मामलाें में 67 की वृद्धि दर्ज की गयी जिससे कुल मामले 97,338 हो गये जो बुधवार को 97,271 थे। सभी संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र प्रदेश संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर हैं ।
तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 88 फीसदी के पार
तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थम नहीं रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 5,528 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 4.86 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 88 फीसदी से अधिक हो गयी है।
इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गयी। इसी अवधि में 6,185 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 4.23 लाख से अधिक हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,80,524 हो गयी है। राज्य में इसी अवधि में 64 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8,154 हो गयी है।
राज्य में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 4,29,416 हो गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ हाेने की दर बढ़कर 88.34 फीसदी हो गयी जो बुधवार को 88.07 प्रतिशत थी।
राहत की एक और बात यह है कि राज्य में आज कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी हुई है। यह बुधवार के 49,203 से 721 घटकर आज 48,482 रह गयी।
गौरतलब है कि संक्रमण के मामले में तमिलनाडु, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुई मौत के मामलों में तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।
बिहार में मिले 1543 नए कोरोना संक्रमित, कुल संख्या हुई 153735
बिहार में पिछले 24 घंटे में 1543 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिससे राज्य में कोविड-19 की चपेट में अबतक आए लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 53 हजार 735 पहुंच गई है ।
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 09 सितंबर की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 1543 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। बिहार में आज भी सबसे अधिक 202 संक्रमण के मामले पटना जिला में मिले हैं, जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या 23395 हो गई है । पटना के अलावा किसी भी जिले में कोविड-19 के सौ नए मामले नहीं मिले हैं।
कर्नाटक में कोरोना के 9217 नये मामले, 7021 स्वस्थ
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान 9,217 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार रात बढ़कर 4.30 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर एक लाख से अधिक हो गये।
देश में कोरोना के सबसे अधिक सक्रिय मामलों वाला कर्नाटक अब महाराष्ट्र के बाद देश का दूसरा राज्य बन गया है।
राहत की बात यह है कि इस दौरान 7,021 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 3.22 लाख से अधिक हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4,30,947 हो गयी है। इस दौरान संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,22,454 हो गयी है। इसी अवधि में 129 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,937 हो गयी है।
स्वस्थ होने वाले मरीजाें की दर बढ़ कर आज 74.82 फीसदी पहुंच गयी जो बुधवार को 74.79 प्रतिशत थी।
चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में आज फिर दो हजार से अधिक 2,067 की वृद्धि दर्ज की गयी। राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 1,01,537 हो गये जो बुधवार को 99,470 थे।
गौरतलब है कि कर्नाटक संक्रमण के मामले में पूरे देश में चौथे स्थान पर है, लेकिन सबसे अधिक सक्रिय मामलों वाला कर्नाटक देश का दूसरा राज्य है। महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक सक्रिय मामले कर्नाटक में ही हैं। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या ढाई लाख से अधिक है।
2591 मामलों के साथ हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 हजार के पार
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 2591 मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 85 हजार 944 हो गई है।
हरियाणा सरकार के देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार आज कोरोना से 25 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 907 हो गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2.62 लाख के करीब
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 23,446 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या गुरुवार की रात बढ़कर 10 लाख के करीब 9.90 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन इसके साथ चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या 2.62 लाख के करीब पहुंच गयी है।
राज्य में इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी तथा इस दौरान 14,253 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या सात लाख से अधिक हो गयी है।
दिल्ली में कोरोना के रिकाॅर्ड 4308 नये मामले, 2637 स्वस्थ
राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकॉर्ड 4,308 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या गुरुवार की रात 2.05 लाख को पार कर गयी लेकिन इसके साथ ही चिंता की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी निरंतर घटती ही जा रही है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चार हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2,05,482 पहुंच गई है।
इस दौरान 2,637 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक पौने दो लाख से अधिक कुल 1,75,400 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 28 लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,666 हो गयी है।
इससे पहले दिल्ली में बुधवार को सर्वाधिक 4,039 मामले एवं मंगलवार को 3609 नये मामले सामने आये थे। राजधानी में दो माह के अंतराल के बाद दो सितंबर को वायरस के मामले ढाई हजार से अधिक आए थे और पिछले एक सप्ताह से इनमें बड़ा उछाल जारी है।
राजधानी में आज नये मामले बढ़ने के साथ ही निषिद्ध क्षेत्रों की गिनती में भी इजाफा हुआ है। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी 1,226 से बढ़कर 1,272 पर पहुंच गई।
इसी अवधि में रिकाॅर्ड 58 हजार से अधिक 58,340 नमूनों की जांच हुई है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर 1,03,269 जांच हुई है। अब तक 19.62 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।
राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 1,643 बढ़कर 25,416 पर पहुंच गए हैं। इसमें से होम आइसोलेशन में 13,518 हैं।
स्वस्थ मरीजों की तुलना में नये मामलों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर कल के 85.87 फीसदी से घटकर आज 85.36 प्रतिशत रह गई।