Home / International/ World / भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख के पार हुई और गुरूवार को 39 लाख पार होकर ब्राजील को पछाड़कर विश्व में दूसरे स्थान पर होगा भारत,मृतकों की संख्या 67.400 के पार attacknews.in

भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख के पार हुई और गुरूवार को 39 लाख पार होकर ब्राजील को पछाड़कर विश्व में दूसरे स्थान पर होगा भारत,मृतकों की संख्या 67.400 के पार attacknews.in

नयी दिल्ली 02 सितंबर । देश में बुधवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकॉर्ड 79 हजार नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 38 लाख के पार 38.45 लाख से अधिक हो गया जबकि 1015 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकाें की संख्या 67,400 से अधिक हो गयी।

वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी वृद्धि जारी है और आज फिर से रिकवरी दर में आंशिक सुधार दर्ज किया गया।

महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 79,712 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 38,45,820 तथा मृतकों की संख्या 67,473 हो गयी है।

चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये संक्रमितों में वृद्धि जारी है जिसके कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज 25,674 मरीज बढ़ने से सक्रिय मामले बढ़कर आठ लाख के पार 8,11,670 पहुंच गये।

इस दौरान 64,559 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों का आंकड़ा 29,64,081 पर पहुंच गया।

देश में सक्रिय मामले 21.11 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.11 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.75 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 76.91प्रतिशत से सुधरकर आज 77.11 फीसदी पर पहुंच गयी।

महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 17,433 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर सवा आठ लाख के पार 8,25,739 पहुंच गयी। राज्य में इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों में भी गिरावट दर्ज की गयी तथा इस दौरान 13,959 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या छह लाख के करीब 5,98,496 पहुंच गयी है। इस दौरान 292 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25,195 हो गयी है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज 72.48 फीसदी पहुंच गयी जो मंगलवार को 72.31 प्रतिशत थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर 3.05 फीसदी रह गयी।

राज्य में आज 3,180 मरीजों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या आज दो लाख के पार 2,01,703 पहुंच गयी जो मंगलवार को 1,98,523 रही थी।

पंजाब में कोरोना ने ढहाया सितम ,एक दिन में रिकार्ड 106 लोगों की मौत

पंजाब में दिनोंदिन बढ़ते कोरोना के कहर से पिछले चौबीस घंटों में 106 मरीजों की मौत हो गयी तथा 71 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

राज्य में अब कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1618 को पार कर गयी है । यह जानकारी आज शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुुलेटिन में दी गई । राज्य में आज कोरोना के 1514 नये पाजिटिव मामले सामने आये हैं । इसके साथ अब राज्य में कोरोना के पाजिटिव मामले 56989 ,सक्रिय मरीज 15629 हो गये हैं ।

कर्नाटक में कोरोना के 9860 नये मामले, 6287 स्वस्थ

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान 9,860 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार रात बढ़कर 3.62 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 6,287 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 2.60 लाख से अधिक हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,61,341 हो गयी है। इस दौरान संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या बढ़कर 2,60,913 हो गयी है। इसी अवधि में 113 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,950 हो गयी है।

चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजाें की दर घटकर आज 72.20 प्रतिशत रह गयी जो मंगलवार को 72.44 फीसदी थी। सक्रिय मामलों में आज 3,460 की वृद्धि भी चिंता का कारण बनी हुई है। राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 94,495 हो गये जो मंगलवार 90,999 थे।

गौरतलब है कि कर्नाटक संक्रमण के मामले में पूरे देश में चौथे स्थान पर है।

यूपी में कोरोना के 5716 नये मामले, 75 की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5716 नये मामले सामने आये है जबकि 75 मरीजों की मृत्यु हो गयी। इस अवधि में 4687 मरीज स्वस्थ भी हुये हैं।

राज्य में अब तक कोरोना से पीड़ित दो लाख 41 हजार 439 मरीजों की पहचान की जा चुकी है जिनमें एक लाख 81 हजार 364 मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 3616 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 56 हजार 459 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 75 फीसदी के करीब है।

बिहार 1969 हुए कोरोना से संक्रमित, कुल पॉजिटिव 140234

बिहार के सभी अड़तीस जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 1969 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 140234 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 01 सितंबर की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पटना जिले में फिर सबसे अधिक 225 व्यक्ति पॉजिटिव हुए हैं। वहीं दो जिले में 100 से अधिक संक्रमित पाए गए हैं। अररिया में 176 और मधुबनी में 116 संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

इसके बाद किशनगंज में 93, पूर्णिया में 91, पूर्वी चंपारण में 83, मुजफ्फरपुर में 76, सहरसा में 71, रोहतास में 58, भागलपुर में 55, भोजपुर और पश्चिम चंपारण में 54-54, गया में 49, गोपालगंज और सारण में 47-47, बेगूसराय और कटिहार में 44-44, औरंगाबाद में 42, मुंगेर और समस्तीपुर में 40-40, बांका में 39, सीतामढ़ी में 37 तथा सिवान और सुपौल में 35-35 व्यक्ति पॉजिटिव हुए हैं।

वहीं, जमुई में 34, मधेपुरा में 32, दरभंगा में 31, जहानाबाद में 30, बक्सर में 26, खगड़िया और नालंदा में 25-25, अरवल में 22, वैशाली में 18, शिवहर में 16, कैमूर और नवादा में 15-15, लखीसराय में 13 तथा शेखपुरा में नौ लोग कोविड-19 की चपेट में आए हैं।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक तथा झारखंड के पलामू और रांची के एक-एक व्यक्ति की पटना में, हुसैनपुर और टाटानगर के एक-एक व्यक्ति की मुजफ्फरपुर में तथा पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के एक व्यक्ति की सैंपल जांच किशनगंज में किया गया। रिपोर्ट में सभी संक्रमित पाए गए।

आंध्र में कोरोना के सक्रिय मामले 1.03 लाख के पा

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी दिनों-दिन विकराल रूप लेती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 10,392 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को 4.55 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 76 फीसदी के पार पहुंच गयी है।

पिछले 24 घंटों में राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कम रही और सक्रिय मामलों में भी फिर से वृद्धि दर्ज की गयी है जिसकी वजह से चिंंताएं बढ़ गई हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1.03 लाख के ऊपर जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 10 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,55,531 हो गयी। इस दौरान 8,454 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 3,48,330 हो गयी। इस दौरान 72 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 4,125 पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 76.46 प्रतिशत पहुंच गयी जो मंगलवार को 76.35 फीसदी थी।

राज्य में जहां नये मामलों में वृद्धि हुई है, वहीं सक्रिय मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गयी है। राज्य में सक्रिय मामलाें में 1,866 की वृद्धि हुई और इनकी संख्या 1,03,076 हो गयी जो मंगलवार को 1,01,210 थी। सभी संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र प्रदेश संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र के बाद अब दूसरे स्थान पर है।

दिल्ली में दो माह बाद कोरोना के ढाई हजार से अधिक मामले

राजधानी में कोरोन धीरे-धीरे एक बार फिर अपना भयावह रूप दिखाने लगा है और पिछले 24 घंटों में दो माह के अंतराल के बाद वायरस के मामले ढाई हजार से अधिक आने ने चिंता बढ़ा दी है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार आए आंकड़ो में पिछले 24 घंटों में 2,509 नये मामले सामने आए। यह आंकड़ा दो जुलाई के बाद का सर्वाधिक है। इससे पहले तीन जुलाई को 2520 मामले सामने आए थे।

राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,569 पहुंच गई है । पिछले 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,481 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 1,858 कोरोना मरीज ठीक भी हुए है और अब तक कुल 1,58,586 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 28 हजार से अधिक 28,835 नमूनों की जांच हुई है। राजधानी में प्रति दस लाख पर 86,132 जांच हुई है। कुल 16 लाख 36 हजार 518 जांच की जा चुकी है।

राजधनी में कोरोना के सक्रिय मामले 16 हज़ार के पार 16502 पहुंच गए हैं। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 846 से बढ़कर 894 पहुंच पर पहुंच गई है।

आज 1858 मरीज ठीक हुए। नये मामलों की तुलना में तंदरूस्त होने वालों की संख्या कम रहने से रिकवरी दर कल के 88.51 से और घटकर 88.31 प्रतिशत रह गई।

महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले दो लाख के पार

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 17,433 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार रात बढ़कर सवा आठ लाख के पार पहुंच गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि इसके साथ ही सक्रिय मामलों में भी 3100 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी है।

राज्य में इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों में भी गिरावट दर्ज की गयी तथा इस दौरान 13,959 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या छह लाख के करीब पहुंच गयी है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

चीन स्थित ‘वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी’ में काम करने वाले वैज्ञानिक एंड्रयू हफ का दावा: कोविड-19 एक मानव निर्मित वायरस है, जो WIV से लीक हो गया था attacknews.in

चीन स्थित ‘वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी’ में काम करने वाले वैज्ञानिक एंड्रयू हफ का दावा: कोविड-19 एक मानव निर्मित वायरस है, जो WIV से लीक हो गया था

चीन में मुसलमानों की नजरबंदी पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार की रिपोर्ट में गंभीर तथ्यों पर भड़का चीन ने उइगर मुसलमानों से संबंधित रिपोर्ट को खारिज किया attacknews.in

चीन में मुसलमानों की नजरबंदी पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार की रिपोर्ट में गंभीर तथ्यों पर भड़का चीन ने उइगर मुसलमानों से संबंधित रिपोर्ट को खारिज किया

भारत रत्न लता मंगेशकर: जिनकी आवाज ही उनकी पहचान बन गई attacknews.in

भारत रत्न लता मंगेशकर: जिनकी आवाज ही उनकी पहचान बन गई

बनते- बिगड़ते भारत और नेपाल के संबंध फिर से हुए मजबूत attacknews.in

बनते- बिगड़ते भारत और नेपाल के संबंध फिर से हुए मजबूत