नयी दिल्ली 17 अगस्त ।देश में सोमवार रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 56 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 27 लाख के पार पहुंच गयी तथा 866 और लोगों की मौत होने से मृतकाें की तादाद 52 हजार के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 73 फीसदी के पार पहुंच गयी है।
विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 56,934 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 27,04,088 हो गयी तथा मृतकों की संख्या 51,911 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की दर में निरंतर हो रही वृद्धि के कारण देश में पहली बार इस दौरान सक्रिय मामलों में 2,356 मरीजों की कमी दर्ज की गयी जिससे इनकी संख्या घटकर 6,74,544 हो गयी है।
राहत की एक ओर बात यह है कि इस दौरान 55,050 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों की संख्या भी 19,73,126 पर पहुंच गयी। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर आज 73.07 पहुंच गयी जो रविवार को 72.36 प्रतिशत थी जबकि मृत्यु दर घटकर 1.92 फीसदी रह गयी।
राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 8493 मामले सामने आये। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 6780, कर्नाटक में 6317, तमिलनाडु में 5,890, उत्तर प्रदेश में 3798, पश्चिम बंगाल में 3080, असम में 2792, बिहार में 2,592, ओडिशा 2244, केरल में 1725 , पंजाब में 1489 , गुजरात में 1033 तथा राजधानी दिल्ली में महज 787 मामले सामने आये।
कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 8,493 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 6,04,358 हो गयी तथा इस दौरान रिकॉर्ड 11,391 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 4,28,514 हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 71 फीसदी के करीब पहुंच गयी है। इस दौरान 228 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 20,265 हो गयी है।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक वृद्धि के साथ बढ़कर 70.90 फीसदी हो गयी जो रविवार को 70 प्रतिशत थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर भी घटकर 3.35 प्रतिशत पर आ गई। राहत की एक और बात यह है कि राज्य में आज सक्रिय मामलों में 3,127 की कमी दर्ज की गयी। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,55,268 रही जो रविवार को 1,58,395 रही थी। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
आंध्र में कोरोना मामले तीन लाख के करीब, 2.09 लाख से अधिक स्वस्थ
आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी (कोविड-19) दिनों-दिन विकराल रूप लेती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 6,780 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार को तीन लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन इस दौरान संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या में तुलनात्मक वृद्धि दर्ज की गयी तथा स्वस्थ लोगों की संख्या 2.09 लाख के पार हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान 7,866 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से स्वस्थ लोगों की संख्या 2,09,100 हो गयी है। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,96,609 हो गयी है। इस दौरान 82 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 2,732 पहुंच गया है।
सूत्रों के मुताबिक सक्रिय मरीजों की संख्या में 1,168 की कमी के साथ यह 84,777 रह गई जो रविवार को 85,945 थी। सभी संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र प्रदेश संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर है। ढाई लाख से अधिक संक्रमण के मामलों वाला यह देश का तीसरा राज्य है।
राजस्थान में कोरोना के 1334 नये मामले, 11 और मरीजों की मौत
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के सोमवार को 1334 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 62 हजार 630 पहुंच गई वहीं इसके दस और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 887 पहुंच गया।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक मामले जोधपुर में 252, अलवर में 198, जयपुर में 151, अजमेर में 71, उदयपुर में 70, सीकर और बीकानेर में 69-69, भीलवाड़ा में 58, धौलपुर में 42, राजसमंद में 39, कोटा में 35, चित्तौड़गढ़ में 30, भरतपुर में 27, बाड़मेर में 20, बांसवाड़ा में 20, नागौर में 19, करौली में 19, झुंझुनू में 17, प्रतापगढ़ में 13, डूंगरपुर में 13, बूंदी में 13, पाली में 11, सवाई माधोपुर में 10, झालावाड़, जैसलमेर, गंगानगर और दौसा मे नौ-नौ, चूरू में आठ, टोंक में सात, सिरोही में छह, हनुमानगढ़ में पांच, बारां में चार, जालौर में दो नये कोरोना संक्रमित मामले सामने आए।
बंगाल में कोरोना के 3080 नये मामले, 2932 स्वस्थ
कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण मामले में देश में सातवें स्थान पर कायम पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,080 नये मामले सामने आने के बाद सोमवार रात संक्रमितों की संख्या 1.20 लाख के करीब पहुंच गयी है लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 2,932 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों का आंकड़ा 89 हजार के पार पहुंच गया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,578 हो गयी है। इस दौरान रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 89,703 हो गयी है।
महाराष्ट्र में कोरोना मामले छह लाख के पार, रिकवरी दर 71 फीसदी के करीब
देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 8,493 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार रात बढ़कर 6.04 लाख के पार पहुंच गयी तथा इस दौरान रिकॉर्ड 11,391 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 4.28 लाख से अधिक हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 71 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 6,04,358 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। इस दौरान 228 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 20,265 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 4,28,514 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना के 6317 नये मामले, 7071 स्वस्थ
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,317 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 2.34 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से करीब 64 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,33,283 हो गयी है। इस दौरान 7,071 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 1,48,562 हो गयी है। स्वस्थ होने वाले मरीजाें की दर बढ़कर आज 63.68 फीसदी हो गयी जो रविवार को 62.34 प्रतिशत थी।
जम्मू-कश्मीर में कोरोना मामले 29000 के करीब, 548 की मौत
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 422 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार को 29 हजार के करीब पहुंच गयी तथा छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 548 हो गया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नये मामलों में 341 कश्मीर से तथा 81 जम्मू से सामने आये हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,892 हो गयी है।