Home / चिकित्सा/मेडिकल/ medical / भारत में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 27.62 लाख के पार हुई,मौत का आंकड़ा 53 हजार के करीब पहुंचा,रिकवरी दर 73 फीसदी के पार attacknews.in

भारत में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 27.62 लाख के पार हुई,मौत का आंकड़ा 53 हजार के करीब पहुंचा,रिकवरी दर 73 फीसदी के पार attacknews.in

नयी दिल्ली 18 अगस्त । देश में मंगलवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 60 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 27.62 लाख के करीब पहुंच गयी तथा 1060 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की तादाद 53 हजार के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 73 फीसदी के पार पहुंच गयी है।

विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 57,870 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 27,61,937 हो गयी तथा मृतकों की संख्या 52,985 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की अपेक्षा नये मामलों की दर में निरंतर हो रही वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में फिर से आज 1,159 की वृद्धि दर्ज की गयी जिससे इनकी संख्या बढ़कर 6,74,325 हो गयी।

राहत की बात यह है कि इस दौरान 55,870 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों की संख्या भी 20,32,118 पर पहुंच गयी। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर आज 73.62 प्रतिशत पहुंच गयी जो सोमवार को 73.07 फीसदी थी जबकि मृत्यु दर घटकर 1.91 फीसदी रह गयी।

राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 11,119 मामले सामने आये। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 9652, कर्नाटक में 7665, तमिलनाडु में 5,709, उत्तर प्रदेश में 4218, बिहार में 3257, पश्चिम बंगाल में 3175, ओडिशा में 2239, केरल में 1758, पंजाब में 1705 तथा गुजरात में 1126 नये मामले सामने आये।

कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,119 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 6,15,477 हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 9,356 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 4,37,870 लाख के करीब आ गयी, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 71.14 फीसदी हो गयी है। इस दौरान रिकॉर्ड 422 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 20,687 हो गयी है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक वृद्धि के साथ बढ़कर 71.14 प्रतिशत हो गयी जो सोमवार को 70.90 फीसदी थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर आंशिक बढ़कर 3.36 प्रतिशत पर आ गई। चिंता की एक और बात यह है कि राज्य में आज सक्रिय मामलों में 1,340 की वृद्धि दर्ज की गयी। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,56,608 रही जो सोमवार को 1,55,268 थी।

बिहार में मिले 3257 पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 109875

बिहार के पैतीस जिले में पिछले चौबीस घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 3257 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 109875 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 17 अगस्त की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पटना जिले में सबसे अधिक 368 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद मधुबनी में 234, पूर्वी चंपारण में 200, भागलपुर में 185, बेगूसराय में 164, सारण में 153, पूर्णिया में 139, औरंगाबाद में 136, मुजफ्फरपुर में 135, सहरसा में 116, अररिया में 97, कटिहार में 96, नालंदा और सीतामढ़ी में 94-94 तथा पश्चिम चंपारण में 81 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं।

इसी तरह बक्सर में 71, रोहतास में 67, भोजपुर में 66, गया में 64, गोपालगंज में 61, मुंगेर में 51, लखीसराय में 50, किशनगंज में 49, जहानाबाद में 46, समस्तीपुर में 45, दरभंगा और मधेपुरा में 43-43, वैशाली में 42, सुपौल में 35, अरवल में 34, सीवान में 32, खगड़िया में 31, बांका में 29, शेखपुरा में 28, नवादा में 23, कैमूर और शिवहर में में 22-22 तथा जमुई में आठ लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

विभाग ने बताया कि इनमें से झारखंड के धनबाद के एक व्यक्ति का सैंपल पटना में एवं पलामू के एक व्यक्ति का रोहतास में तथा अंडमान-निकोबार के एक व्यक्ति का सैंपल मुजफ्फरपुर में लिया गया। जांच रिपोर्ट में सभी संक्रमित पाए गए। इस तरह 3257 लोगों के कोविड-19 की चपेट में आने से बिहार में अबतक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 109875 हो गई है।

आंध्र में कोरोना मामले तीन लाख के पार, 2.18 लाख से अधिक स्वस्थ

आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी (कोविड-19) दिनों-दिन विकराल रूप लेती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 9,652 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को तीन लाख के पार 3.06 लाख पहुंच गयी लेकिन इस दौरान संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गयी तथा स्वस्थ लोगों की संख्या 2.18 लाख से अधिक हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान 9,211 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से स्वस्थ लोगों की संख्या 2,18,311 हो गयी है। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,06,261 हो गयी है। इस दौरान 88 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 2,820 पहुंच गया है।

महाराष्ट्र में कोरोना मामले 6.15 लाख के पार, रिकवरी दर 71 फीसदी से अधिक

देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,119 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार रात बढ़कर 6.15 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 9,356 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 4.38 लाख के करीब आ गयी, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 71 फीसदी से अधिक हो गयी है।

राजस्थान में कोरोना के 1347 नये मामलों के साथ 11 और मरीजों की मौत

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के मंगलवार को 1347 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 63 हजार 977 पहुंच गई वहीं इसके 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर नौ सौ के पास पहुंच गया।

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में नये मामलों में सर्वाधिक जयपुर में 247, जोधपुर में 161, भीलवाड़ा में 148, धौलपुर में 106, कोटा में 90, भरतपुर में 86, चित्तौड़गढ़ में 75, पाली और नागौर में 50-50, झुंझुनू में 42, बाड़मेर में 40, प्रतापगढ़ में 32, सिरोही में 29, टोंक में 27, दौसा में 26, गंगानगर और अजमेर में 24-24, झालावाड़ में 23, बारां में 19, डूंगरपुर में 14, हनुमानगढ़ में 13, जालौर में 12, चूरू में पांच, सवाई माधोपुर में चार, नए पॉजिटिव मामले सामने आए।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए