नयी दिल्ली 03 अप्रैल। भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 89,129 नये मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में एक दिन के दौरान सर्वाधिक मामले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 89,129 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 44,202 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,15,69,241 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 6,58,909 हो गये हैं। इसी अवधि में 714 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,64,110 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.36 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.32 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.32 फीसदी रह गयी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 23360 बढ़कर 3,91,257 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 24126 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 24,57, 484 पहुंच गयी है जबकि 481 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 55,379 हो गया है।
मध्यप्रदेश में कोरोना के 2777 नए मरीज, 16 की मौत
मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच आज 2777 नए मामले सामने आए, तो वहीं, 16 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गयी।
इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की भी संख्या में इजाफा हुआ है, जो बढ़कर अब 19,336 तक पहुंच गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 26,514 सेंपल जांच गए।
इनमें कोरोना के 2777 नए मामले सामने आए।
इसी के साथ ही संक्रमण दर 10़ 4 प्रतिशत दर्ज हुयी।
इंदौर में तीन, भोपाल में एक, जबलपुर में दो, ग्वालियर में एक, खरगोन में एक, रतलाम में 2, बैतूल में एक, छिंदवाड़ा में एक, बालाघाट में एक, देवास में एक, शाजापुर में एक और मंडला में एक मरीज की मौत हो गयी, जिसके बाद प्रदेश में अब तक 2014 मरीज कोरोना से जान गवां चुके हैं।
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ी है, जो वर्तमान में 19336 तक पहुंच गयी है।
इन मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
इसी प्रकार 1482 नए लोगों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश भर में अब तक 2,77,484 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं।
बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक मामले आज भी इंदौर में आए, जहां 682 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुयी।
इसी तरह राजधानी भोपाल में कोरोना के 528 नए मामले मिले हैं।
इसके अलावा जबलपुर में 185, ग्वालियर में 115, उज्जैन में 85, रतलाम में 85, खरगोन में 75, बैतूल में 66, छिंदवाड़ा में 66, धार में 44, शिवपुरी में 45, बड़वानी में 50, झाबुआ में 49 सहित अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
इंदौर जिले में कोरोना के रिकॉर्ड 708 नए मामले
इंदौर जिले में कोरोना के एक ही दिन में 18 फीसदी की दर से 708 नए रिकॉर्ड संक्रमित मामले सामने आए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एस सैत्या ने बताया कि शुक्रवार को 3867 सैंपल जांचे गए। इनमें 708 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। वहीं 413 संक्रमितों को उपचार के उपरांत स्वस्थ करार दिया गया। चार की मौत दर्ज की गयी और एक्टिव केस की संख्या 4867 जा पहुंची है।
जिले में अब तक 9,40,285 संदेहियों की कोरोना की जांच की गई, जिसमें से 71,699 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इलाज के बाद इनमें से 65,863 स्वस्थ करार दिए गए हैं। हालाकि 969 व्यक्तियों की किस्मत ने साथ नहीं दिया और उन्हें उपचार के दौरान बचाया नहीं जा सका। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी उपयोगी कदम उठाए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मामले इंदौर जिले में ही आ रहे हैं।
भोपाल में कोरोना की संक्रमण दर 20 प्रतिशत के पार पहुंची
राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमण बेकाबू होता हुअा नजर आ रहा है और इसकी संक्रमण दर (पाॅजीटिविटी रेट) 20 प्रतिशत के पार पहुंच गयी है। यानी कि प्रत्येक पांचवा व्यक्ति संक्रमित मिला।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल 2500 सैंपल की जांच में 502 व्यक्ति संक्रमित पाए गए और संक्रमण दर 20़ 08 प्रतिशत रही। इसका मतलब रहा है कि प्रत्येक सौ व्यक्तियों में से 20 से अधिक या प्रत्येक पांचवां व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया।
इसके एक दिन पहले गुरुवार को संक्रमण दर 21़ 40 प्रतिशत रही। कुल 2467 सैंपल की जांच में 528 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। बुधवार को संक्रमण दर 14़ 25 प्रतिशत के साथ 499 व्यक्ति संक्रमित मिले। कुल 3500 सैंपल की जांच की गयी थी। इसके पहले 28 मार्च को संक्रमण दर 12़ 50 प्रतिशत थी और कुल 469 व्यक्ति संक्रमित पाए गए थे।
जनवरी और फरवरी माह में संक्रमण दर दो प्रतिशत के अंदर थी। मार्च माह में कोरोना संक्रमण दर और मामले दोनों बढ़ गए और अब अप्रैल माह में ये चिंतनीय स्तर पर आ गए हैं।
भोपाल में एक्टिव केस 4548 हैं और एक वर्ष से अधिक समय के दौरान अब तक 52,478 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। इनमें 47,296 व्यक्ति काेरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। मृत्यु का एक नया मामला सामने आया है और अब तक 634 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान जा चुकी है।
वहीं कल रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 26,514 सैंपल की जांच में 2777 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए और संक्रमण दर 10़ 4 प्रतिशत रही। इसमें से 122 सैंपल रिजेक्ट भी हुए। वर्तमान में सबसे अधिक मामले इंदौर जिले में आ रहे हैं और इसके बाद भोपाल का क्रम है।