Home / National / भारत में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 6 लाख 89 हजार 255 पर पहुंची और मृतकों की संख्या 1 लाख 53 हजार 724 हुई,सक्रिय मामले पौने दो लाख से नीचे attacknews.in

भारत में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 6 लाख 89 हजार 255 पर पहुंची और मृतकों की संख्या 1 लाख 53 हजार 724 हुई,सक्रिय मामले पौने दो लाख से नीचे attacknews.in

नयी दिल्ली 26 जनवरी । देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के व्यापक अभियान के बीच राहत की बड़ी बात यह है कि कोरोना के सक्रिय मामले घट कर 1.74 लाख के करीब पहुंच गये हैं।

इस बीच देश में अब तक 20 लाख 23 हजार 809 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगायी जा चुकी है।
विभिन्न राज्यों से मंगलवार की देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 11,513 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ छह लाख 89 हजार 255 हो गयी है। इससे पहले लगातार पांचवें दिन सोमवार को 15 हजार से कम और सात महीने बाद 10 हजार से कम कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे।

इस दौरान 11,377 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 56 हजार 684 हो गयी। सक्रिय मामले 2,882 कम होकर 1,74,384 रह गये हैं । इसी अवधि में 100 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 53 हजार 724 हो गया है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घट कर 96.88 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.63 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है।
केरल में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 984 और बढ़कर 71,609 पहुंच गये हैं। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। सबसे अधिक 5,290 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 8,24,446 हो गयी जबकि 19 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,644 हो गयी है।
महाराष्ट्र में इस दौरान 250 की और वृद्धि होने के बाद इनकी संख्या बढ़ कर 43,811 पहुंच गयी। राज्य में 2,106 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 19,17,450 हो गयी है तथा 47 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 50,862 तक पहुंच गया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है तथा सक्रिय मामले 68 और घटकर अब 1,626 रह गये। सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,820 पर पहुंच गया है। दिल्ली में अब तक 6,21,783 मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 213 और घट अब 6,633 रह गये। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,204 हो गया है तथा अब तक 9,18,099 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,736 रह गयी है तथा अभी तक 12,325 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8,18,742 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 6,028 रह गये हैं और 10,131 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक करीब 5,52,491 लोग स्वस्थ हुए हैं।
गुजरात में सक्रिय मामले 3,946 रह गये हैं तथा 4,381 लोगों की मौत हुई है और 2,51,500 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक कोरोना से 2,53,12,454 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा इनमें से 4,22,077 मरीजों की मौत हो चुकी है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए