नयी दिल्ली 09 जनवरी । देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों की तुलना में बीमारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामलों की दर 2.11 फीसदी रह गयी है।
विभिन्न राज्यों से शनिवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 17,608 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ चार लाख 50 हजार 134 हो गयी है। इसी दौरान 16,081 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 100,72,016 हो गयी। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.40 फीसदी हो गयी है।
देश में सक्रिय मामले 1150 और घटकर 2,20,806 पर आ गये और इनकी दर 2.11 प्रतिशत रह गयी।
इसी अवधि में 165 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,51,000 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.44 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 57 कोरोना मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 50,027 हो गयी। इस दौरान सक्रिय मामले भी 1,122 की और वृद्धि होने के बाद बढ़कर 52,960 पहुंच गये। इसी अवधि में 2,401 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 18,61,400 हो गयी है
केरल में 5,528 नये मामले सामने आने से आज संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,06,604 पहुंच गयी और 5,424 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,38,808 हो गयी। इसी अवधि में 22 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,280 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामलों में 82 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़ कर 64,323 पहुंच गयी।
केरल में इस दौरान दर्ज नये मामले, स्वस्थ मामले और सक्रिय मामलों की संख्या पूरे देश में सर्वाधिक है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है तथा इनकी संख्या 96 और घटकर अब 3,683 रह गये। दिल्ली में 603 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,15,452 हो गयी जबकि इस दौरान 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,666 पर पहुंच गया है।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,26,767 हो गयी है। इस दौरान 872 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 9,05,158 हो गयी है। इसी अवधि में चार और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 12,138 हो गया है। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने के कारण सक्रिय मामले 23 और बढ़ कर अब 9,452 पहुंच गये।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 128 की और कमी दर्ज की गयी जिससे इनकी संख्या घटकर 7,304 रह गयी। राज्य में उक्त अवधि के दाैरान 761 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,25,537 तक पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी। इस दौरान राज्य में 882 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,06,018 हो गयी। इस अवधि में कोरोना के संक्रमण से सात और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,215 हो गया।
कोरोना संक्रमण मामले में पूरे विश्व में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में कोरोना से अब तक 2,18,79,748 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 369,068 लोगों की मौत हो चुकी है।