नयी दिल्ली 04 जनवरी । देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से अब तक 1.03 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 99.71 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि सक्रिय मामले घटकर दो लाख 29 हजार 678 पहुंच गये हैं।
विभिन्न राज्यों से सोमवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 14,369 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख 55 हजार से अधिक हो गयी है। इसी दौरान 25,744 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 99,71,875 तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.29 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले और घटकर 2,29,678 पर आ गये और इनकी दर 2.46 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 174 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,49,860 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 3,021 नये मामले सामने आये तथा इस महामारी से पीड़ित 5,145 और लोग स्वस्थ हुए जिससे सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 63,000 के करीब पहुंच गयी।
इसी अवधि में 19 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,161 हो गयी है। राज्य में सक्रिय मामलों में 2,146 की और कमी होने से इनकी संख्या घटकर 63,131 रह गयी। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।
देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में सोमवार को 5,501 की और गिरावट होने के बाद सक्रिय मामले घटकर 48,801 रह गये। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2,765 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,47,011 हो गयी है। इस दौरान रिकॉर्ड 10,362 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 18,47,361 हो गयी है तथा 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 49,695 तक पहुंच गया।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान 600 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9.22 लाख से अधिक हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामले घट कर 10,200 के करीब पहुंच गये। राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,22,538 हो गयी है। इस दौरान 1,283 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 9,00,202 हो गयी है। इसी अवधि में तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 12,110 हो गया है। राज्य में सक्रिय मामले 686 और घटकर अब 10,207 रह गये।
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 355 और घटकर अब 4,689 रह गये। इस अवधि में 384 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,27,256 तक पहुंच गयी है जबकि 727 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,11,970 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.56 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,597 पर पहुंच गया है।
आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 2,943 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7,118 लोगों की मौत हुई है और 8,73,149 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7,970 रह गयी है तथा अभी तक 12,166 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 8,01,414 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
पूरे विश्व में भारत अब अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 2,06,40,214 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3,51,774 मरीजों की मौत हो चुकी है।