Home / प्रदेश / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंची,24 घंटे 868 नये मामले सामने आए, मृतकों की संख्या 1 हजार के करीब पहुंची,एक और कैबिनेट मंत्री कोरोना पाजिटिव attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंची,24 घंटे 868 नये मामले सामने आए, मृतकों की संख्या 1 हजार के करीब पहुंची,एक और कैबिनेट मंत्री कोरोना पाजिटिव attacknews.in

भोपाल, 09 अगस्त ।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 868 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 39025 हो गयी है। इसके अलावा मौत का आकड़ा 996 पर पहुंच गया है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज देर शाम जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार कुल 17020 सैंपल की जांच में से 868 कोरोना संक्रमित पाए गए और संक्रमण दर 5़ 1 प्रतिशत रही। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 39025 हो गयी है, जिनमें से 29020 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। शेष 9009 व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है।

इंदौर जिले में कोरोना के 173 नए मामले दर्ज होने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8516 हो गयी है। तीन लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 333 हो गयी है, जो राज्य में सबसे अधिक है। यहां पर 5899 व्यक्ति स्वस्थ होने के बाद अब एक्टिव केस 2284 हैं।

भाेपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 142 और केस आने के बाद कुल संख्या 7681 हो गयी है। भोपाल जिले में भी तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आकड़ा 214 हो गया है। यहां पर अभी तक 5419 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और 2048 व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश के एक और मंत्री सारंग निकले कोरोना संक्रमित

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आज कोरोना संक्रमित पाए गए।

श्री सारंग ने देर शाम ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है ‘आज मेरी दूसरी कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। प्रथम टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद से ही मैं होम आइसोलेशन में हूँ। आप सबसे अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं आप सभी कोरोना टेस्ट करा लें।’

ग्वालियर में कोरोना के 142 नए मामले

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कोरोना संक्रमण के 142 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2951 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल रात प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 142 नए मामले सामने आए। कुल 2951 मरीजों में से 15 की मौत हो चुकी है और इनमें से लगभग 2200 स्वस्थ हो चुके हैं। शेष लगभग 650 का इलाज जारी है।

इंदौर में कोरोना के 173 नये मामले

इंदौर जिले में कोरोना वायरस के 173 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8516 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार 2770 सैंपल की जांच में 173 संक्रमित पाए गए। जिले में अब तक कुल 1,54,565 सैंपल की जांच में से कुल 8,516 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनमें से तीन संक्रमितों की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 333 तक जा पहुंची है।

बैतूल जिले में कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत, 231 लोग हुए स्वस्थ

बैतूल जिले में पिछले 24 घंटों में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई है। जिले में अब तक कोरोना महामारी से पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार धाकड़ ने आज बताया कि आठनेर निवासी 65 वर्षीय पुरूष की छह अगस्त को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल रेफर किया गया था, जहाँ उसकी कल रात मृत्यु हो गयी। बीते चौबीस घंटे के दौरान बैतूल शहर में कोरोना संक्रमण के तीन पॉजिटिव मामले सामने आये है। ये सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से प्रभावित हुए हैं। जिले में कोरोना संक्रमित 297 मरीज में से 231 उपचार बाद स्वस्थ हुए हैं। शेष संक्रमित 61 मरीजों का उपचार जारी है। कोरोना संक्रमण की जाँच के लिए 304 लोगों की भेजी रिपोर्ट अभी तक अप्राप्त है।

सागर जिले में आठ नये मरीज मिले, एक की मौत

सागर जिले में आज आठ नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि दमोह जिले के एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई हैं।

बीएमसी के बायरोलॉजी लैब से मिली रिपोर्ट के अनुसार आज 8 मरीजों में से दो को सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं चार नगर और दो मकरोनिया के बीएमसी में भर्ती कराये गए हैं। वहीं दमोह जिले के एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद बीएमसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उसकी आज उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। सागर जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 753 हो गई है जबकि 584 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुँच चुके हैं।

बड़वानी में कोरोना संक्रमित की संख्या 900 पर पहुंची

बड़वानी जिले में आज नए 24 पॉजिटिव आने से संक्रमितों की संख्या 900 तक पहुंच गई है।

अधिकृत जानकारी के अनुसार जिले में 24 नए लोग पॉजिटिव आने के चलते संक्रमितों की संख्या 900 तक पहुंच गई है। जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 64 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। बड़वानी जिले में अब तक 609 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 291 लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केयर सेंटर पर जारी है। इस महामारी के चलते जिले में अब तक 8 लोगों की मृत्यु हुई है।

मुरैना में मिले 38 नए कोरोना मरीज

मुरैना जिले में आज कोरोना संक्रमित 38 नए मरीज मिलने के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1807 हो गई है जबकि 1621 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज 575 कोरोना संदिग्ध मरीजों की आई जांच रिपोर्ट में 38 नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 537 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। जिले में कोरोना के अब 175 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज आइसोलेशन बार्ड में किया जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक 11 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

शिवपुरी में मिले 58 कोरोना संक्रमित मरीज

शिवपुरी में आज 58 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी कोरोना बुलेटिन में बताया गया है कि ग्वालियर से आई जांच रिपोर्ट 50 एवं शिवपुरी मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट 8 लोगों सहित कुल 58 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 424 हो गई है। अभी तक 308 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि तीन मरीजों की मृत्यु हुई है।

कोरोना संक्रमण से जिले में दूसरी मौत, एक्टिव केस हुए 72

नरसिंहपुर जिले में कोरोना सक्रमण से दूसरी मौत होने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी है।

एसडीएम महेश बमनहा ने बताया कि जिला मुख्यालय के लक्ष्मीबाई वार्ड में रहने वाले व्यक्ति की तबीयत शनिवार को अधिक खराब होने पर उसको नरसिहपुर से जबलपुर रेफर किया गया था। जिसकी रात में मौत हो जाने पर उसका अंतिम संस्कार जबलपुर में ही कर दिया गया। मृतक की कोरोना जॉंच रिपोर्ट आज आने पर उस इलाके को कंटेनमेट एरिया बना दिया गया है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में अस्पताल प्रबंधन के कार्य से चिकित्सकों को हटाने के निर्देश दिए,अस्पतालों के प्रबंधन के लिए प्रबंधन के व्यक्तियों को नियुक्त किया जाए attacknews.in

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में अस्पताल प्रबंधन के कार्य से चिकित्सकों को हटाने के निर्देश दिए,अस्पतालों के प्रबंधन के लिए प्रबंधन के व्यक्तियों को नियुक्त किया जाए

नीति आयोग ने भारत में गैर-लाभकारी अस्पताल मॉडल पर रिपोर्ट जारी की,इसमें इन अस्पतालों द्वारा कार्यान्वित लागत-नियंत्रण रणनीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है attacknews.in

नीति आयोग ने भारत में गैर-लाभकारी अस्पताल मॉडल पर रिपोर्ट जारी की,इसमें इन अस्पतालों द्वारा कार्यान्वित लागत-नियंत्रण रणनीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय