Home / चिकित्सा/मेडिकल/ medical / भारत में शुक्रवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 लाख के पार हुई,मृतकों का आंकड़ा 49 हजार के पार हुआ , स्वस्थ होने की दर 71.17 फीसदी attacknews.in

भारत में शुक्रवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 लाख के पार हुई,मृतकों का आंकड़ा 49 हजार के पार हुआ , स्वस्थ होने की दर 71.17 फीसदी attacknews.in

नयी दिल्ली, 14 अगस्त । देश में शुक्रवार रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमितों की संख्याग 25 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.17 फीसदी हो गई है।

विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक कोरोना वायरस के 55,633 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,15,245 हो गयी। इसके साथ-साथ आज कोरोना वायरस से 861 लोगों की मौत होने के बाद आब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,005 हो गयी है।

राहत की बात यह है कि इस दौरान 45,613 और कोरोना संक्रमितों के के स्वस्थ होने के बाद अब तक इस संक्रमण से मुक्त हाेने वालों की संख्या बढ़कर 17,96,249 हो गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस के मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.17 फीसदी हो गई।
देश में आज लगातार 16वां दिन है जब एक दिन में कोरोना वायरस के मामले 50,000 से अधिक आये हैं।

इस बीच देश में लोगों की कोरोना वायरस की जांच में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और गुरुवार को 8,48,728 सैंपलों की जांच की गई, जो कि अब तक एक दिन में की गई सबसे अधिक जांच है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में गुरुवार तक 2,76,94,416 सैंपलों की जांच की गई है।

इस बीच आज आज उच्चतम न्यालय ने कहा कि वह कोविड-19 महामारी से निपटने में केंद्र सरकार के कथित ‘कुप्रबंधन’ की जांच के लिए जांच आयोग गठित करने के पक्ष में नहीं है।

दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जानकारी दी कि उनकी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन वह अभी कुछ दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। श्री शाह को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद तीन अगस्त को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

तमिलनाडु में 5890 नये मामले, 117 की मौत

तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5890 नये मामले सामने आये जबकि 117 और लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक 83 लोगों की सरकारी अस्पतालों तथा 34 संक्रमितों की मौत निजी अस्पतालों में होने की रिपोर्टें हैं। इसी तरह संक्रमण के नये मामलों में 5862 स्थानीय हैं जबकि 28 मामले उन लोगों से जुड़े हैं जो विदेशों अथवा अन्य राज्यों से यहां आये हैं। इनमें सर्वाधिक राजधानी चेन्नई से 1187 तथा तिरुवल्लुर से 495, चेंगलपट्टु से 437 और कांचिपुरम से 315 मामले हैं।

बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमण का आंकड़ा 3,26,245 पर पहुंच गया और मृतकों की संख्या 5514 हो गयी। अभी राज्य में 53,716 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 70,153 नमूनों की जांच की गयी है , जिसे मिलाकर अब तक 35,69,453 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसी अवधि में 5556 मरीज स्वस्थ हुए और इसके साथ ही 2,67,015 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

आंध्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पौने तीन लाख के करीब

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (काेविड-19) महामारी दिन-प्रतिदिन विकराल होती जा रही है और शुक्रवार को इसके संक्रमितों का आंकड़ा पौने तीन लाख के करीब पहुंच गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 8943 नये मामले सामने आये हैं जबकि 97 लोग इसके कारण अपनी जान गंवा बैठे। नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,73,085 हो गया और मृतकों की संख्या 2475 हो गयी।

बुलेटिन के मुताबिक 89,907 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है तथा अब तक 1,80,703 रोगी कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

1087 नये मामले, कुल आंकड़ा 76569 पर, और 15 मौतें

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 15 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 2748 हो गया है तथा इसके 1087 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 76569 पर पहुंच गयी है।

बुरी तरह संक्रमण प्रभावित हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने आज नए मामलों के लिहाज़ से लगातार 42 वें दिन और कुल मिला कर 44 वीं बार सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया।

कर्नाटक में कोरोना के कुल 211108 मामले, 3717 मौतें

कर्नाटक में कोरोना वायरस के शुक्रवार को 7908 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 211108 पहुंच गयी जबकि पिछले 24 घंटे में 104 और मौतों के साथ मृतकों की संख्या 3717 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 6940 मरीजों के स्वस्थ्य होने से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 128182 हो गयी है। बेंगलुरु में कोरोना के सर्वाधिक 2452 मामले हैं जबकि बल्लारी में 608, शिवमोगा में 413, दावानागेरी में 351, बेलागावी में 334, उफुपी में 322, दक्षिण कन्नड़ में 307, मैसुरु में 291, कलाबुर्गी में 229, रायचुरु में 220, धारवाड़ा में 219, गडग में 190, तुमाकुरु में 185, बगलकोटे में 171, मांड्या में 163, कोपाला में 162, हसाना में 158, विजयपुरा में 144, हावेरी में 138, यदागिरी में 116, चिकमंगलुरु में 104, बिदार में 97, उत्तर कन्नड़ में 87, कोलारा में 81, चित्रादुर्गा में 77, चमराजनागारा में 61, कोडागु में 60, चिक्काबाल्लापुरा में 42 और बेंगलुरु ग्रामीण से 39 मामले सामने आए हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए