Home / International/ World / अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हालत चिंताजनक:ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद दी गयी डेक्सामेथासन जो गंभीर हालातों में मरीजों को दी जाती है attacknews.in

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हालत चिंताजनक:ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद दी गयी डेक्सामेथासन जो गंभीर हालातों में मरीजों को दी जाती है attacknews.in

वाशिंगटन 05 अक्टूबर । कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने कहा है कि श्री ट्रम्प के रक्त में ऑक्सीजन का स्तर कम होने के बाद उन्हें ऑक्सीजन दी गयी।

डॉक्टरों के मुताबिक श्री ट्रम्प को डेक्सामेथासन दवाई भी दी गयी जिससे उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है और वह जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर व्हाइट हाउस लौटेंगे।

वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों की टीम ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।

कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद श्री ट्रम्प इलाज के लिए शुक्रवार से इसी अस्पताल में भर्ती हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति का इलाज कर रहे डॉक्टर ब्रायन गैरीबाल्डी ने कहा, “ ऑक्सीजन का स्तर कम होने के बाद 74 वर्षीय राष्ट्रपति को शनिवार को डेक्सामेथासन दवा दी गयी। श्री ट्रम्प के रक्त में ऑक्सीजन का स्तर इस समय सामान्य है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक डेक्सामेथासन दवाई केवल कोरोना के उन मरीजों को दी जानी चाहिए जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

डॉक्टरों के बयान के कुछ देर बाद राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडॉ ने कहा, “ पिछले 24 घंटों के दौरान राष्ट्रपति के सभी स्वास्थ्य मानकों की हालत काफी चिंताजनक थी और अगले 48 घंटे उनके स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होंगे। हम अभी स्पष्ट रूप से नहीं कह सकते कि वह कब तक ठीक हो पायेंगे।”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को ट्वीट करके स्वयं और पत्नी मेलानिया ट्रम्प के कोरोना से संक्रमित होने के बारे में जानकारी दी थी।

गौरतलब है कि श्री ट्रम्प ऐसे समय में कोरोना से संक्रमित हुए हैं जब राष्ट्रपति चुनाव में केवल एक माह का समय रह गया है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे attacknews.in

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा