भिवानी, 29 अगस्त । कभी जॉर्ज फर्नांडिस के करीबी रहे अमित लांबा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कई गम्भीर आरोप लगाये हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की है।
श्री लांबा ने श्री शाह को आज लिखे पत्र में कहा है कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के अतिरिक्त निदेशक रहे वी रमन की उस कथित रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए जिसमें श्री राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहते हुए श्रीमती गांधी से भारतीय सुरक्षा को होने वाले संभावित खतरों को दर्शाया गया है।
उन्हाेंने दावा किया है कि वर्ष 2004 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के तत्कालीन संयोजक जॉर्ज फर्नांडिस के प्रयासों के कारण ही ‘देश विरोधी‘ ताकतें श्रीमती गांधी को प्रधानमंत्री नहीं बना पाईं।