Home / चुनाव / राहुल गांधी ने उत्तराखंड में भाजपा सांसद की तारीफ करके नरेंद्र मोदी की आलोचना की और उनके पुत्र मनीष खंडूरी कांग्रेस पार्टी मे शामिल हो गए attacknews.in

राहुल गांधी ने उत्तराखंड में भाजपा सांसद की तारीफ करके नरेंद्र मोदी की आलोचना की और उनके पुत्र मनीष खंडूरी कांग्रेस पार्टी मे शामिल हो गए attacknews.in

देहरादून, 16 मार्च। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सांसद भुवन चंद्र खंडूरी की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सच बोलने कि सजा मिली और रक्षा मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया ।

लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को यहां कांग्रेस की तरफ से आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने कहा कि भाजपा में सच बोलने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा श्री खंडूरी रक्षा मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष थे और उन्होंने संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी लेकिन उन्हें श्री मोदी ने अध्यक्ष पद से हटा दिया था जिससे साबित होता है कि भाजपा में सच का कोई स्थान नहीं है ।

इस मौके पर श्री खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की ।

पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आत्मघाती आतंकवादी हमले को लेकर श्री मोदी पर हमला करते हुए श्री गांधी ने कहा “ आज मैं पुलवामा में शहीद हुए सुरक्षा बलों के परिवारों से मिलने जाऊंगा, जब यह हमला हुआ तो कांग्रेस ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए और सुरक्षा बलों और सरकार के समर्थन में खड़ी हुई किंतु उस समय हमारे प्रधानमंत्री कार्बेट पार्क में नेशनल जियोग्राफिक चैनल के लिए फिल्म बना रहे थे, साढ़े तीन घंटे तक पहले हंसते हुए पोज देते रहे और बाद में देशभक्ति की बात की ।”

उन्होंने सवाल किया कि चार साल में ‘ अच्छे दिन आयेंगे ’ से चौकीदार चोर का नारा आ गया यह कैसे हुआ? श्री गांधी ने कहा “ संसद में मैंने राफेल घोटाले पर श्री मोदी से यह सवाल किया कि यह सौदा अनिल अंबानी को क्यों दिया गया ? आपने युवाओं से रोजगार के अवसर क्यों छीने और श्री मोदी मुझसे आंख मिलने की हिम्मत नहीं कर पाये।”
वर्ष 2014 के आम चुनावों का जिक्र करते हुए श्री गांधी ने कहा “ मोदी जी ने आपको कहा था 15 लाख रुपए हर व्यक्ति के खाते में डालेंगे, हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे । देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है।”

उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के संबंध में उत्तराखंड के छोटे दुकानदारों . छोटे और मध्यम उद्योगों से कहा कि कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनने पर पांच अलग .अलग टैक्स वाले ‘गब्बर सिंह टैक्स’ को एक साधारण कर वाले जीएसटी में बदला जायेगा।

किसानों की स्थिति पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा श्री मोदी ने देश के किसान को एक दिन के साढ़े तीन रुपए दिए और उसके लिए भाजपा के सारे सांसद ताली बजा रहे थे इन्हें शर्म आनी चाहिए।

उन्होंने कहा“ हिंदुस्तान के बैंक का पैसा श्री मोदी ने मोदियों को दे दिया।” नीरव मोदी जनता की गाढ़ी कमाई के 34 हजार करोड़ रुपए लेकर देश से भाग गया । ब्रिटेन की सरकार ने आर्थिक अपराधी को पकड़ने के लिए मोदी सरकार को पेशकश की किंतु श्री मोदी ने कोई जबाब नहीं दिया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमीन अधिग्रहण कानून को श्री मोदी की सरकार ने संसद में तीन बार खत्म करने की कोशिश की ।

और मनीष खंडूड़ी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए:

उत्तराखंड की पौड़ी सीट से लोकसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी शनिवार को यहां राहुल गांधी की जनसभा के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए ।

मनीष के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पिछले कई दिनों से उनके पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंच पर उनका पार्टी में स्वागत किया और उनके आने पर खुशी जाहिर की।

मनीष के पिता की ईमानदारी, सच्चाई और कर्मठता की तारीफ करते हुए गांधी ने कहा कि आज उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि खंडूरी जी (मनीष) यहां बैठे हैं। उन्होंने मनीष को आगे बुलाया और जनता से उनका परिचय कराते हुए कहा, ‘‘ इनके पिता को तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने मनीष के अपनी पार्टी में आने का कारण भी जनता से साझा किया और कहा कि अपनी पूरी जिंदगी सेना और देश की रक्षा के लिये देने वाले भुवनचंद्र खंडूरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केवल इसलिये संसद की रक्षा समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया क्योंकि उन्होंने सरकार से यह कहा था कि सेना के पास न तो उपयुक्त हथियार हैं और न ही उसकी तैयारी ठीक है।

गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सवाल उठाने वाले एक सच्चे देशभक्त को समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया। उन्होंने कहा कि मोदी तथा भाजपा में सच्चाई के लिये कोई जगह नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश रावत ने भी मनीष खंडूरी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि एक उम्रदराज नेता होने के नाते वह (मनीष) उनके लिये भतीजे के समान हैं और वह उन्हें आशीर्वाद देते है।

मनीष खंडूरी ने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल होकर अच्छा महसूस कर रहे है और वह पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश:FIR दर्ज करने और थाना प्रभारियों को निलंबित करने को कहा attacknews.in

कोलकाता, 02 मई । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से …

पश्चिम बंगाल में रविवार को किसकी बनेगी सरकार के लिए सुबह 8 बजे से कडी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारी पूरी,होगा 2116 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला attacknews.in

कोलकाता, 01 मई । पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच …

निर्वाचन आयोग ने आगामी दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद होने वाले जीत के जश्न पर पाबंदी लगायी attacknews.in

नयी दिल्ली 27 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए …

पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी कड़े प्रतिबंधों एवं व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगा attacknews.in

कोलकाता 25 अप्रैल । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग …

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘तोलाबाजी’, ‘तानाशाही’ और ‘तुष्टिकरण’ के थ्री टी मॉडल पर चलती है attacknews.in

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की …