Home / प्रशासन / राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता को लेकर गृह मत्रालय द्वारा जारी नोटिस को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सामान्य प्रक्रिया बताया attacknews.in

राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता को लेकर गृह मत्रालय द्वारा जारी नोटिस को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सामान्य प्रक्रिया बताया attacknews.in

लखनऊ/ नईदिल्ली , 30 अप्रैल । नागरिकता के मुददे पर गृह मंत्रालय द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किये जाने के कुछ ही घंटे बाद केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और इसका ‘टाइमिंग’ से कोई लेना देना नहीं है ।

राजनाथ ने इस बाबत सवाल पूछ जाने पर कहा कि यह कोई बड़ा घटनाक्रम नहीं है । यह सामान्य प्रक्रिया है ।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अगर कोई संसद सदस्य संसद में सवाल उठाता है तो उसका जवाब देना आवश्यक हो जाता है । अगर कोई सांसद मंत्रालय को पत्र भेजता है तो मंत्रालय की ओर से आवश्यक कार्यवाही की जाती है । यह कोई बडा घटनाक्रम नहीं है । यह सामान्य प्रक्रिया है।’

लोकसभा चुनाव के चलते नोटिस के ‘टाइमिंग’ को लेकर किये गये सवाल पर राजनाथ ने ‘ना’ में जवाब दिया ।

वह बोले, ‘नहीं नहीं … यह सवाल संसद में भी उठा था । एक संसद सदस्य :सुब्रहमण्यन स्वामी: ने मंत्रालय को कई बार पत्र लिखा, जिसके बाद कार्रवाई की गयी ।’

राहुल अमेठी से लोकसभा चुनाव लड रहे हैं । यहां छह मई को मतदान होना है ।

अमेठी में एक निर्दलीय उम्मीदवार भी राहुल की नागरिकता को लेकर सवाल उठा चुके हैं लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने राहुल के नामांकन पत्र को वैध करार दिया ।

कांग्रेस अध्यक्ष की नागरिकता के मामले में मिली शिकायत के आधार पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस जारी कर एक पखवाड़े के भीतर इसपर उनका ‘तथ्यात्मक रूख’ पूछा है ।

गृह मंत्रालय ने एक पत्र में कहा कि उसे भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से अर्जी मिली है । उसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ब्रिटेन में 2003 में पंजीकृत कंपनी बैकऑप्स लिमिटेड के निदेशकों में शामिल थे ।

राहुल गांधी रहस्यमय व्यक्ति, लंदन वाले या लुटियन्स वाले:

राहुल गांधी को “रहस्यमय व्यक्ति” करार देते हुए भाजपा ने मंगलवार को उनकी नागरिकता की स्थिति को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस के संदर्भ में पूछा कि कौन असली है- “राहुल गांधी लंदन वाले या लुटियंस वाले।”

कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी की नागरिकता की कथा तीन ‘सी’ की कहानी है- सिटिजनशिप, कन्फ्यूजन और क्लेरिफिकेशन (नागरिकता, भ्रम और स्पष्टीकरण)।

गृह मंत्रालय ने एक नोटिस जारी कर राहुल गांधी से कहा है कि उनकी नागरिकता की स्थिति को लेकर दी गई शिकायत पर वे एक पखवाड़े में अपनी “तथ्यात्मक स्थिति” स्पष्ट करें।

गृह मंत्रालय ने एक पत्र में कहा कि उसे भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का एक प्रतिवेदन मिला है जिसमें यह कहा गया है कि बैकऑप्स नाम की एक कंपनी को ब्रिटेन में 2003 में पंजीकृत किया गया था जिसके निदेशकों में राहुल गांधी भी थे।

पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर सवाल हैं। उन्होंने कहा कि “अगर आप भ्रम पैदा करेंगे तो आपको सफाई भी देनी होगी।”

पात्रा ने कहा कि सवाल प्रामाणिक दस्तावेजों पर आधारित हैं।

पात्रा ने कहा, “राहुल गांधी भ्रम के पर्याय हैं और वह रहस्यमय व्यक्ति बन गए हैं। हम उनसे पूछना चाहेंगे कि कि कौन असली है- राहुल गांधी लंदन वाले या राहुल गांधी लुटियंस वाले।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नीट से चयनित विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज की सीट छोड़ने पर शैक्षणिक शुल्क करना होगा जमा attacknews.in

  भोपाल, 04 जून । राज्य के चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े ने बताया कि …

नौसेना बेस पर अधिकारी प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट;99वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षु पाठ्यक्रम के तैरते जहाजों पर दिए गए प्रशिक्षण attacknews.in

  नईदिल्ली 4 जून । 99वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षु पाठ्यक्रम के तैरते जहाजों पर दिए …

सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी भी नहीं डाल सकेंगे हथियारों के साथ फोटो;अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश attacknews.in

झुंझुनूं, 02 जून । राजस्थान में पुलिसकर्मियों सहित लोग अब हथियारों के साथ सोशल मीडिया …

अकड़ में रहकर प्रधानमंत्री का अपमान करने वाली ममता बनर्जी ने नरेन्द्र मोदी से अच्छी भावना से काम करने की अपील करके मुख्य सचिव को रिलीव करने से मना करके दिल्ली बुलाने का आदेश रद्द करने का अनुरोध किया attacknews.in

नयी दिल्ली, 31 मई । पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को दिल्ली बुलाने …

त्रिपुरा मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट करने वाला  पुलिसकर्मी निलंबित attacknews.in

  अगरतला 30 मई । त्रिपुरा में मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव को संबोधित करते हुए …