अहमदाबाद 12 दिसम्बर। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला, कहा- मोदी जी ने अपने एक भी भाषण में भ्रष्टाचार शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुने जाने के बाद राहुल गांधी ने मंगलवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विकास को लेकर पार्टी के एजेंडा साफ किया। साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साध।
राहुल ने कहा कि बीते 22 साल में मोदी और रूपाणी ने एकतरफा विकास किया है। राहुल ने वे आरोप दोहराए, जिनके मुताबिक राज्य में सिर्फ 5 से 10 लोगों का विकास किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सभी को उनको अधिकार नहीं मिले।
राहुल गांधी काफी हल्के फुल्के मूड में भी नजर आए।
गुजरात समाचार टीवी से आए एक पत्रकार ने जब अपना परिचय दिया तो राहुल ने उन्हें ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहकर पुकारा। इससे कमरा ठहाकों से भर उठा।
दरअसल, राहुल जीएसटी पर बात कर रहे थे। कांग्रेस और राहुल जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताकर हमले करती रहती है।
राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी का फोकस राज्य के संतुलित विकास पर होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में एक तरफ तो कुछ लोगों को 45 हजार एकड़ जमीन दी जाती है, वहीं दूसरी ओर किसान जब बिजली मांगता है तो उसे कुछ देने से इनकार कर दिया जाता है।
राहुल ने कहा कि मोदी सरकार किसानों को कहती है कि कर्ज माफ करना उनकी पॉलिसी नहीं है। राहुल ने कहा गुजरात के छोटे व्यापारियों को 22 साल से कोई मदद नहीं मिली।
कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, 8 नवंबर को पहला नोटबंदी के तौर पर पहला झटका दिया गया। वहीं फिर जीएसटी लगाकर कारोबारियों को परेशान किया गया।
राहुल ने कहा कि तर्कसंगत पॉलिसी लाकर किसानों की मदद की जाएगी और युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। कोई भी फैसला एकतरफा नहीं लिया जाएगा। राहुल ने कॉन्ट्रैक्ट मजदूरों के लिए भी उचित कदम उठाए जाने का भरोसा दिया।
राहुल गांधी ने गुजरात की जनता की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के लोग बहुत दिमाग वाले हैं। लोग देख सकते हैं कि पीएम मोदी अपने भाषणों में भ्रष्टाचार पर बात ही नहीं कर रहे हैं।
राहुल ने कहा, ‘मोदी अपनी रैलियों में भ्रष्टाचार पर बात ही नहीं कर रहे हैं। एक शब्द तक उन्होंने भ्रष्टाचार के बारे में नहीं बोला।’
गुजरात में मंदिरों का चक्कर लगाने पर राहुल गांधी ने सफाई दी कि उन्हें जहां मौका मिलता है, वहां मंदिर जाते हैं।’राहुल ने पूछा कि केदारनाथ कौन सा गुजरात में है?
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह जिस भी मंदिर में गए, वहां उन्होंने युवाओं के सुनहरे भविष्य की कामना की। राहुल ने पूछा कि क्या मंदिर में जाना गलत है?
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे पर भी निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि आखिर कैसे थोड़े से वक्त में जय शाह की कंपनी ने करोड़ों रुपये का मुनाफा कमाया। किसानों की मदद कैसे करेंगे, यह पूछे जाने पर राहुल ने कहा कि सब नीयत पर निर्भर करता है।attacknews.in