नयी दिल्ली, 22 अप्रैल । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले पर उच्चतम न्यायालय में चल रही कार्यवाही के संबंध में दिये गये अपने बयान को लेकर सोमवार को शीर्ष अदालत में दाखिल जवाब में खेद जताया।
श्री गांधी ने अपने जवाब में कहा कि उनके बयान का राजनीतिक विरोेधियों ने गलत इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने चुनावी सरगर्मी में अदालती कार्यवाही को लेकर गलत बयान दिया था, जिस पर उन्हें खेद है।
उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ अब इस मामले की सुनवाई मंगलवार को करेगी।
उल्लेखनीय है कि श्री गांधी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में शीर्ष अदालत की कार्यवाही पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि अदालत ने राफेल मामले में मान लिया है कि चौकीदार (श्री नरेंद्र मोदी) चोर है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद मीनाक्षी लेखी ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की है और शीर्ष अदालत में इस याचिका पर सुनवाई के बाद श्री गांधी से इस मुद्दे पर जवाब दाखिल करने को कहा था।
attacknews.in