नयी दिल्ली 14 अगस्त । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर की यात्रा के लिए राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का आमंत्रण स्वीकार करते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें लोगों से मिलने की कोई शर्त नहीं होनी चाहिए।
श्री गांधी ने एक ट्वीट में कहा, “ प्रिय मलिक जी, मैंने आपका जवाब देखा। मुझे जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर आने और लोेगों से मिलने का आपका आमंत्रण स्वीकार है। इसमें कोई शर्त नहीं हाेनी चाहिए। मैं कब आ सकता हूं?”
राहुल कश्मीर में माहौल बिगाड़ना चाहते हैं : राज्यपाल
उधर कल जम्मू-कश्मीर आने के न्यौते काे स्वीकार करने के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पलटवार करते हुए आंशका व्यक्त की थी कि श्री गांधी के अभी कश्मीर आने से माहौल और बिगड़ सकता है।
श्री मलिक ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कश्मीर दौरे के लिए मांगों को नकारते हुए आरोप लगाया कि वह घाटी में माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं। राजभवन की और से जारी बयान में राज्यपाल ने श्री गांधी पर आरोप लगाया कि वह विपक्षी दल के नेताओं को कश्मीर में बुला कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है।