Home / चुनाव / दिग्विजय सिंह ने कहा: मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी 29 में से 20 सीटें जीतने जा रही है, पुलवामा में आतंकवादी हमला इंटेलिजेंस फेलियर का प्रमाण है attacknews.in

दिग्विजय सिंह ने कहा: मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी 29 में से 20 सीटें जीतने जा रही है, पुलवामा में आतंकवादी हमला इंटेलिजेंस फेलियर का प्रमाण है attacknews.in

दिग्विजय

भोपाल, 27 मार्च । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी राज्य में 29 में से कम से कम 20 सीटों पर चुनाव जीतेगी।

भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा कि पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है और सभी नेता एकजुट हैं। उन्होंने भोपाल से उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार बनाने पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उस सीट से उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है, जहां से पूर्व राष्ट्रपति डा शंकरदयाल शर्मा भी चुनाव लड़े हैं।

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वयं को सांस्कृतिक संगठन मानता है तो फिर उन्हें राजनीति नहीं करना चाहिए। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके परिवार का कोई सदस्य एवं पूर्वज कभी भी हिंदू महासभा या संघ से जुड़ा हुआ नहीं है।

श्री सिंह को कांग्रेस ने भोपाल संसदीय सीट से प्रत्याशी घोषित किया है, जहां से पार्टी लगभग 35 सालों से विजयी नहीं हुयी। वे बाकायदा चुनाव प्रचार में सक्रिय भी हो गए हैं। हालाकि भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने आज केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आतंकी हमले की खुफिया सूचना के बाद भी केंद्र सरकार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को हवाई जहाज से ले जाने की अनुमति क्यों नहीं दी।

आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पुलवामा की घटना ‘इंटेलिजेंस फेलियर’ का सबसे बड़ा प्रमाण है।

पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक श्री सिंह ने दावा किया कि आठ फरवरी को आईजी कश्मीर का सिग्नल था, उन्होंने मैसेज किया था कि काफिले की सुरक्षा रखें, लेकिन लापरवाही बरती गई और 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमला हो गया।

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जवाब मांगा जा रहा हे, लेकिन भाजपा के पास अब कहने को कुछ नहीं बचा।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की रणनीति अब सिर्फ समुदायों मेंं आपस में झगड़ा कराने की है, यह कांग्रेस पर निर्भर करता है कि वह एक रहकर भाजपा को किसी तरह का मौका न दें। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से सिर्फ कांग्रेस लड़ी है।

दिग्विजय सिंह ने  कहा कि भोपाल संसदीय क्षेत्र से चुनाव वे नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी और सभी कार्यकर्ता लड़ रहे हैं।

श्री सिंह आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ‘‘शक्ति’’ एप से जुड़े भोपाल लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उनके जैसे कार्यकर्ता को जहां से चुनाव लड़ने का अवसर मिला, उस संसदीय सीट का नेतृत्व डाॅ. शंकर दयाल शर्मा जैसे महान व्यक्ति ने किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर भोपाल से कमजोर प्रत्याशी उतारने का आरोप लगाने वाली भाजपा अभी तक यहां से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पायी है।

उन्होंने शक्ति एप कार्यकर्ताओं से कहा कि वे व्हाट्सऐप ग्रुप बनायें और भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करें। शक्ति’ के माध्यम से सच्चाई जन-जन तक पहुंचायें।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने-अपने घरों पर कांग्रेस का झंडा लगाकर झंडा अभियान चलायें।

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को नारेबाजी नहीं करने और जिंदाबाद नहीं बोलने की हिदायत भी दी।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश:FIR दर्ज करने और थाना प्रभारियों को निलंबित करने को कहा attacknews.in

कोलकाता, 02 मई । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से …

पश्चिम बंगाल में रविवार को किसकी बनेगी सरकार के लिए सुबह 8 बजे से कडी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारी पूरी,होगा 2116 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला attacknews.in

कोलकाता, 01 मई । पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच …

निर्वाचन आयोग ने आगामी दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद होने वाले जीत के जश्न पर पाबंदी लगायी attacknews.in

नयी दिल्ली 27 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए …

पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी कड़े प्रतिबंधों एवं व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगा attacknews.in

कोलकाता 25 अप्रैल । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग …

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘तोलाबाजी’, ‘तानाशाही’ और ‘तुष्टिकरण’ के थ्री टी मॉडल पर चलती है attacknews.in

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की …