इंदौर, 08 नवंबर । मध्यप्रदेश के इंदौर में आज अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान बाधा उत्पन्न करने की आशंका में कम्प्यूटर बाबा के नाम से प्रसिद्ध पूर्व में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त रहे नामदेव दास त्यागी समेत 07 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार यहां हातोद तहसील क्षेत्र में ग्राम जमूडी हपसी के अंतर्गत कंप्यूटर बाबा का दो एकड़ शासकीय भूमि पर अनाधिकृत रूप से क़ब्ज़ा प्रमाणित पाया गया है।
अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के तहत जमींदोज किया गया कम्प्यूटर बाबा का आश्रम
इंदौर जिले की हातोद तहसील की सरकारी भूमि पर चर्चित कम्प्यूटर बाबा उर्फ नामदेव दास त्यागी का आश्रम प्रशासन ने आज अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के तहत जमींदोज कर दिया।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि कम्प्यूटर बाबा के कब्जे की लगभग 40 एकड़ सरकारी भूमि को मुक्त करा लिया गया है। मौके से रायफल, एयरगन और वाहन समेत अनेक सामान मिला है, जिसे पुलिस प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कब्जा खाली करवाने की कार्रवाई शुरू की।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि अतिक्रमण से मुक्त हुयी जमीन का सरकार की नीतियों के अनुरूप बेहतर उपयोग किया जाएगा।
दिग्विजय ने कंप्यूटर बाबा मामले में कार्रवाई की निंदा की
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इंदौर में आज कंप्यूटर बाबा के आश्रम के मामले में प्रशासनिक कार्रवाई की निंदा की है।
श्री सिंह ने ट्वीट के जरिए आरोप लगाया कि कंप्यूटर बाबा का आश्रम नोटिस दिए बगैर तोड़ा गया। उन्होंने इसे राजनैतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताते हुए इसकी निंदा की है।
कंप्यूटर बाबा पिछले कुछ सालों से राजनैतिक गतिविधियों में सक्रिय थे और उन्होंने चुनावों के दौरान कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया था।
अतिक्रमण से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर गोशाला बनाएंगे – लालवानी
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने कम्प्यूटर बाबा के नाम से प्रसिद्ध नामदेव दास त्यागी के अवैध आश्रम की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की कार्रवाई को उचित बताया है।
श्री लालवानी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि वे शासन-प्रशासन से कहेंगे कि मुक्त कराई गई भूमि पर एक शासकीय गोशाला का निर्माण किया जाए।
श्री लालवानी ने बाबा की राजनीतिक सक्रियता की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी भाषा और महत्वाकांक्षा एक संत के आचरण के बिल्कुल विपरीत है।
कम्प्यूटर बाबा से मिलने जेल जायेंगे दिग्विजय
पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद दिग्विजय सिंह 9 नवंबर को कंप्यूटर बाबा से भेंट करने इंदौर स्थित सेंट्रल जेल जाएंगे।
श्री सिंह जी 9 नवंबर को सुबह 10:30 बजे सड़क मार्ग से भोपाल से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहाँ दोपहर 2 बजे वे कम्प्यूटर बाबा से सेंट्रल जेल में मुलाकात करेंगे। श्री सिंह शाम को सड़क मार्ग से इंदौर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। वे रात नौ बजे भोपाल पहुंचेगे एवं विश्राम करेंगे ।
कम्प्यूटर बाबा के आश्रम पर प्रदेश सरकार की कार्यवाही द्वेशपूर्ण- पटवारी
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश मीडिया अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सत्ता का दुरूपयोग कर राजनैतिक बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही की निंदा की है।
श्री पटवारी ने कंप्यूटर बाबा के आश्रम और भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद के कालेज पर की गई अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही की निंदा करते हुए कहा कि पिछले 15 साल में भाजपा सरकार को यह अतिक्रमण नहीं दिखा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अतिक्रमण का समर्थन नहीं करती लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा दोनों के खिलाफ की गई कार्रवाई की टाईमिंग की निंदा करती है। प्रदेश सरकार बदले की भावना से द्वेशपूर्ण कार्यवाही कर रही है।