Home / शिक्षा / कालेजों में ‘ई-यंत्र’ कार्यक्रम के जरिए ‘रोबोटिक्स’ को बढ़ावा दिया जाएगा Attack News 
ई-यंत्र रोबोटिक

कालेजों में ‘ई-यंत्र’ कार्यक्रम के जरिए ‘रोबोटिक्स’ को बढ़ावा दिया जाएगा Attack News 

नयी दिल्ली, 20 नवंबर । फिल्मों में रोबोट को देख कर रोमांचक अनुभूति होती है लेकिन कम ही लोग यह जानते हैं कि रोबोटिक्स एक ‘‘एप्लीकेशन टेक्नोलॉजी’’ है । ऐसे में कालेजों खासकर इंजीनियरिंग कालेजों में इस विषय के महत्व को देखते हुए आईआईटी बम्बई रोबोटिक्स के बारे में छात्रों की समझ बेहतर बनाने के लिये ‘‘ई यंत्र’ पहल को आगे बढ़ा रहा है।

‘ई यंत्र’ मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत सूचना संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन :एनएमआईसीटी: प्रायोजित कार्यक्रम है ।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इसे आईआईटी बम्बई की पहल के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है जिसका मकसद अगली पीढ़ी के इंजीनियरों की व्यवस्था तैयार करना है । इसके तहत प्रोजेक्ट कार्यों के जरिये छात्रों में इस विषय के बारे में वास्तविक समझा बनाना है ।

ई यंत्र के तहत आईआईटी बम्बई ने कई तरह की पहल की है जिसमें ई यंत्र रोबोटिक्स प्रतियोगिता, ई यंत्र लैब की स्थापना, ई यंत्र कार्यशाला का आयोजन, ई यंत्र विचार प्रतियोगिता का आयोजन तथा ई यंत्र संसाधन विकास केंद्र की स्थापना शामिल है । इस पहल के तहत छात्र रोबोटिक्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं ।

ई यंत्र रोबोटिक्स प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित होने वाला कार्यक्रम है जिसमें विज्ञान स्नातक, इंजीनियरिंग, डिप्लोमा छात्र हिस्सा लेते हैं । चयनित छात्रों को रोबोटिक्स पर किट उपलब्ध कराये जाते हैं और वे इस विषय से संबद्ध प्रणाली और माइक्रो कंट्रोल प्रोग्रामिंग के माध्यम से बुनियादी समझ बनाते हुए प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं । इसमें विजयी छात्र आईआईटी बम्बई में ग्रीष्म इंटर्नशीप करने के पात्र बनते हैं ।

ई यंत्र लैब स्थापित करने की पहल कालेज स्तर का कार्यक्रम है जिसमें कालेजों को रोबोटिक्स लैब स्थापित करने के लिये प्रेरित किया जाता है। इस कार्यक्रम का मकसद कालेजों में आवश्यक आधारभूत ढांचा और शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की व्यवस्था तैयार करना है । इसके तहत रोबोटिक्स लैब स्थापित करने में मार्गदर्शन एवं सहयोग और दो चरणों में शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी तक 32 क्षेत्रों में 259 लैब शुरू किये जा चुके हैं । इसके अलावा कई कार्यशालाओं का आयोजन किया जा चुका है । ई यंत्र कार्यशालाओं के जरिये 800 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है ।

इन कार्यशालाओं में शामिल होने वाले छात्रों एवं शिक्षकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है ।

इस पहल के तहत ई यंत्र संसाधन केंद्र :ई वाईआरडीसी: एक विशेष रूप से तैयार किया गया पोर्टल है जो कालेजों में ई यंत्र लैब स्थापित करने की पहल में मदद करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है ।attacknews

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने 55 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को सीधी भर्ती से भरने के लिए विज्ञापन जारी किया attacknews.in

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने 55 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र-2020-21 में 12वीं की परीक्षा का परिणाम कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के विषयवार अंको के आधार पर तैयार किया जाएगा attacknews.in

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र-2020-21 में 12वीं की परीक्षा का परिणाम कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के विषयवार अंको के आधार पर तैयार किया जाएगा

शिक्षा मंत्री ने निजी शिक्षा संस्थानों/विद्यालयों को फीस का भुगतान न करने पर छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं रोकने के खिलाफ चेतावनी दी attacknews.in

बेंगलुरु, 12 जून । कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार ने …

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कोरोना महामारी की वजह से स्कूली व्यवस्था से बाहर हो गए बच्चों को वापस जोड़ने के लिए प्रबंध पोर्टल की शुरुआत की attacknews.in

नयी दिल्ली, 11 जून । केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय स्कूल एजुकेशन एवं लिटरेसी विभाग ने कोरोना …

डा दशरथ सिंह के पास तीन विषयों में पीएचडी के साथ है 68 डिग्री एवं डिप्लोमा;अधिक डिग्रियां हासिल करने पर इंटरनेशनल बुक में भी नाम दर्ज attacknews.in

झुंझुनू,10 जून।राजस्थान में झुंझुनू जिले के खिरोड़ गांव के डॉ. दशरथ सिंह शेखावत ने विभिन्न …