छिंदवाड़ा, 29 अप्रैल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सपरिवार अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा जिले में मतदान किया ।
श्री कमलनाथ ने जिले के प्राथमिक शाला शिकारपुर में स्थापित मतदान केंद्र क्रमांक 17 पर अपने परिवार के साथ मतदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती अलकानाथ और पुत्र नकुलनाथ भी मौजूद थे।
श्री कमलनाथ स्वयं छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव और उनके बेटे श्री नकुलनाथ छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
इसके पहले मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का परिवार स्थानीय हनुमान मंदिर पहुंचा। यहां पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मतदान किया।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य की छिंदवाड़ा सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को सबसे पहले वोट डालने वाले लोगों में शामिल थे, जहां उनके बेटे नकुल नाथ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं ।
मुख्यमंत्री अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ शिकारपुर क्षेत्र के मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे ।
चुनाव माइक्रो आब्जर्वर नरेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया, जब मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्य मतदान केंद्र के अंदर थे तो बिजली की आपूर्ति थोड़ी देर के लिए बंद हो गई थी जो कुछ समय बाद आई ।
राज्य की छह लोकसभा सीटों पर सुबह से मतदान शुरू हुआ और छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में जहां मुख्यमंत्री चुनाव मैदान में हैं , वहां भी वोट डाले गए ।
मध्य प्रदेश के आम चुनाव के पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ ।
एक चुनावअधिकारी ने कहा कि नाथ छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि वह साहूसर विधानसभा सीट से रजिस्टर्ड मतदाता हैं ।
एक मतदान अधिकारी ने बताया, बालाघाट संसदीय सीट के तहत नक्सल प्रभावित बैथा, लांझी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों को छोड़ दें तो सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा ।
छह लोकसभा सीटों में कुल 108 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 26 सीधी, इसके बाद बालाघाट-23, जबलपुर-22, छिंदवाड़ा-14, शहडोल-13 और मंडला-10 शामिल हैं ।
छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में नौ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं ।
2014 में ‘ मोदी लहर ‘ पर सवार होकर भाजपा ने इन छह लोकसभा सीटों में से पांच पर जीत हासिल की थी ।
कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ ने अपने गढ़ छिंदवाड़ा से जीत दर्ज की थी, जहां उनके बेटे नकुल नाथ लोकसभा चुनाव के लिए इस बार पार्टी के उम्मीदवार हैं ।
पिछले साल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद कमलनाथ को छह महीने के भीतर राज्य विधानमंडल में निर्वाचित होने की जरूरत है ।
कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने उनके लिए रास्ता बनाने के लिए छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया ।
attacknews.in