Home / अंतराष्ट्रीय / चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की 11-12 अक्टूबर को भारत यात्रा,नरेन्द्र मोदी के साथ होगी दूसरी शिखर वार्ता attacknews.in
शी जिनपिंग- नरेन्द्र मोदी

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की 11-12 अक्टूबर को भारत यात्रा,नरेन्द्र मोदी के साथ होगी दूसरी शिखर वार्ता attacknews.in

बीजिंग/नईदिल्ली , नौ अक्टूबर । चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 11 और 12 अक्टूबर को भारत की यात्रा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता करेंगे । इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करेंगे। दोनों नेता क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचार विमर्श करेंगे।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बुधवार को घोषणा की कि शी और मोदी के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता चेन्नई के समीप प्राचीन तटीय शहर मामल्लापुरम में 11 और 12 अक्टूबर को होगी। इसके बाद शी 13 अक्टूबर को नेपाल की राजकीय यात्रा पर जाएंगे।

नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि आगामी अनौपचारिक शिखर सम्मेलन एक ऐसा अवसर होगा जब दोनों नेता द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के अत्यंक आवश्यक मुद्दों पर अपनी चर्चा को आगे बढ़ाएंगे।

मोदी और शी के बीच पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता चीन के वुहान में अप्रैल 2018 में हुई थी। उसके कुछ महीने पहले ही डोकलाम में दोनों देशों की सेनाओं के बीच 73 दिनों तक गतिरोध रहा था।

शी के भारत दौरे की घोषणा ऐसे वक्त की गई है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा चीन के दौरे पर हैं।

खान मंगलवार को यहां पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री ली केकियांग से मुलाकात की। बुधवार को राष्ट्रपति शी से उनके मुलाकात करने की उम्मीद है।

भारत द्वारा पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जा खत्म कर देने के बाद से नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव बढ़ गया है। इन्हीं हालात के बीच खान चीन के दौरे पर आए हैं।

शी की भारत यात्रा से पहले चीन ने एक महत्वपूर्ण बयान में कहा है कि कश्मीर के मुद्दे का समाधान भारत और पाकिस्तान को आपसी बातचीत से निकालना होगा। उसका यह रुख संयुक्त राष्ट्र तथा संरा सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों में उसके हाल के संदर्भों से अलग है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग की टिप्पणी कश्मीर को लेकर चीन के हाल के रुख में आए उल्लेखनीय बदलाव को दिखाती है।

कश्मीर के दर्जे को लेकर भारत के फैसले के बारे में चीन ने छह अगस्त को अपनी पहली प्रतिक्रिया दी थी जिसमें चीन के विदेश मंत्रालय ने दो अलग बयान जारी किए थे।

एक बयान में चीन ने लद्दाख को पृथक केंद्र शासित प्रदेश बनाने के भारत के कदम का विरोध किया था और कहा था कि इस इलाके में बीजिंग अपना क्षेत्राधिकार जताता है।

दूसरे बयान में कहा था, ‘‘हम भारत और पाकिस्तान दोनों से कहते हैं कि वह बातचीत और सलाह मश्विरे के जरिए अपने विवाद शांतिपूर्ण ढंग से हल करें और क्षेत्र में शांति और स्थिरता को कायम रखें।’’

इस मायने में भारत-चीन संबंधों के जानकार शी के भारत दौरे से पहले कश्मीर को लेकर चीन के रुख में आए बदलाव को उल्लेखनीय मान रहे हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी