भारत ने रक्षाबंधन पर दिया चीन के राखी व्यापार को चार हजार करोड़ का झटका attacknews.in

नयी दिल्ली, 02 अगस्त ।चीनी सामान के बहिष्कार की अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट ) की मुहिम रंग लाई और राखी त्यौहार पर चीन के चार हजार करोड़ रुपये के राखी व्यापार काे बड़ा झटका लगा।

कैट ने 10 जून से शुरू किये गए चीनी सामान के बहिष्कार के तहत इस वर्ष राखी के पर्व को हिंदुस्तानी राखी के रूप में मनाने का आव्हान किया था जो पूर्ण रूप से सफल रहा।