बीजिंग , 21 अप्रैल। चीन की ‘ बेल्ट एंड रोड ’ ( बीआरआई ) के रूप में चचिर्त व्यापार मार्ग पहल से जुड़ आठ देशों को 50 से अधिक चीनी विमानों की आपूर्ति की गई है जिनका इस्तेमाल यात्री व माल परिवहन में किया जा सकता है।
शिन्हुआ संवाद समिति ने इन विमानों की विनिर्माता कंपनी एवीआईसी हार्बिन एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ग्रुप ( एचएआईजी ) के हवाले से यह खबर दी है। खबर के अनुसार 17 अप्रैल को दो वाई -12 ई विमान नेपाल को दिए गए। इनका इस्तेमाल घरेलू परिवहन में किया जाएगा।
इससे पहले भी नेपाल दो ऐसे विमान ले चुका है।
रपटके अनुसार चीन के हार्बिन में स्थित यह कंपनी विभिन्न प्रकार के हल्के विमान व हेलीकाप्टर बनाती है।attacknews.in