भोपाल, 16 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश में कोविड 19 की वर्तमान परिस्थिति से अवगत कराया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान प्रदेश की आर्थिक स्थिति के मुद्दे पर भी चर्चा की।
लगभग एक घंटे 20 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान श्री चौहान ने प्रधानमंत्री से कहा कि कोरोना के कारण राज्यों की आर्थिक स्थिति डगमगा गयी है। कोरोना कर्फ्यू के कारण राज्यों को राजस्व क्षति काफी हुयी है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि राज्यों को पिछले साल जीडीपी का 5़ 5 प्रतिशत तक ऋण लेने की छूट थी, जिसे घटाकर इस वर्ष 4़ 5 प्रतिशत किया गया है
आधिकारिक जानकारी में यहां बताया गया कि श्री चौहान ने श्री मोदी से चर्चा में कोरोना नियंत्रण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी और तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों पर भी चर्चा की।
श्री चौहान ने कहा कि कोविड 19 की ‘थर्ड वेव’ को हम लोग कंट्रोल कर पाएँ, इसमें हम पूरी ताकत से जुटे हैं। अधिकतम टेस्ट, पॉज़िटिव आए तो आइसोलेट करना, ट्रेसिंग करना, किल कोरोना अभियान चलाते रहना, कोविड केयर सेंटर्स को चालू रखना और जनता से कोविड एप्रोरप्रियेट बिहेवियर का पालन करवाना जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जून को मध्यप्रदेश में वे स्वयं, सारे मंत्री, सांसद, विधायक, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटीज़, अलग-अलग क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियाँ वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए निकलेंगे। निश्चित समयसीमा में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाए, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का मार्गदर्शन मिला।
उन्होंने कहा कि कोविड 19 को नियंत्रित करने के मध्यप्रदेश में जो अभिनव काम किए उन पर प्रधानमंत्री श्री मोदी से चर्चा हुई। विशेषकर हर स्तर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने कोविड को कंट्रोल करने में जो महत्वपूर्ण काम किया उसके बारे में जानकारी दी। कल मध्यप्रदेश में केवल 107 पाज़िटिव केस आए हैं और पाज़िटिविटी रेट 0.2प्रतिशत, कोविड पूरी तरह से नियंत्रण में है। लेकिन आगे तीसरी लहर को हम कंट्रोल कर पाएं इसके लिए इसमें हम पूरी ताकत से जुटे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन के काम को अब भारत सरकार ने पूरी तरह से अपने हाथ में लिया है, इसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद देते है। वैक्सीन ही सुरक्षा है, 21 जून से वैक्सीनेशन अभियान को हम मध्यप्रदेश में शुरू करेंगे। इसके साथ राशन भी प्रधानमंत्री ने कृपापूर्वक नवंबर तक राशन निशुल्क देने का फैसला किया है। ठीक से निशुल्क राशन सभी जरूरतमंद बहन और भाइयों तक पहुंचे, उस अभियान पर भी प्रधानमंत्री ने मार्गदर्शन दिया है।
राज्यों की आर्थिक स्थिति डगमगाई है, कोरोना कर्फ्यू के कारण राज्यों को रेवन्यू लॉस काफी हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि पिछले साल जीडीपी के 5.5 प्रतिशत तक राज्यों को ऋण लेने की छूट थी। यह इस साल घट के 4.5 प्रतिशत हो गयी है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि अधोसंरचना के विकास के काम न रुकें इसलिए जरूरी है कि जीडीपी का 5.5 प्रतिशत ऋण राज्य फिर से ले पाएं। केंद्र सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी।