भोपाल, 12 मार्च । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना का संक्रमण प्रदेश में बढ़ रहा है, जो चिंता की बात है। कोरोना संक्रमण को हर हाल में नियंत्रित कर रोकना है। इसके लिए सभी उपाय किए जाएं। जन जागरूकता अभियान चलाया जाए।
श्री चौहान ने आज यहां काेरोना समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। जिलों के प्रभारी अधिकारी प्रमुख सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल और इंदौर जिलों में रविवार या सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। इन दोनों जिलों में बंद सभा कक्ष में होने वाले आयोजनों में क्षमता से आधे लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण दर बढ़ती है तो सख्त कदम भी उठाए जाएंगे।
मध्यप्रदेश में कोरोना के 603 नए मामले, दो की मौत
इधर मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल सहित अन्य जिलों में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच आज 603 नए मामले सामने तथा दो लोगों ने इस बीमारी से जान गवां दी है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले भी बढ़कर अब 4335 तक पहुंच गए हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 603 नए मामले सामने आए। इनमें इंदौर में 219 और भोपाल में 138 के अलावा अन्य जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही प्रदेश में संक्रमण की दर बढ़कर 4़ 1 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। नए मरीज बढ़ने से प्रदेश में एक्टिव मामलों में भी इजाफा हुआ है, जो वर्तमान में 4335 तक पहुंच गया है।
इंदौर जिले में फ़िलहाल नाइट कर्फ्यू नहीं
इंदौर जिले की आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में आज निर्णय लिया गया कि जिले में फ़िलहाल कर्फ्यू नहीं लगाया जायेगा।
कलेक्टर मनीष सिंह ने यहां रेसीडेंसी कोठी में आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के नियंत्रण के लिए हमारा जोर एक बार फिर जन जागरण पर रहेगा।
उन्होंने कहा कि रात्रि कालीन कर्फ्यू फ़िलहाल नहीं लगाए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों, होटल, रेस्टोरेंट और अन्य प्रतिष्ठानों को केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाने के निर्णय को भी यथावत रखा गया है।
इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए विचार-मंथन जारी
इससे पहले इंदौर जिले में पिछले दस दिनों में 1800 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आने के बाद जिले में प्रतिदिन और रविवार को दिन और रात का कर्फ्यू लगाए जाने को लेकर विचार-मंथन जारी रहा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए आगामी आवश्यक योजना पर विचार मंथन जारी है। यहां रेसीडेंसी कोठी में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में संभागायुक्त पवन शर्मा, जिला कलेक्टर मनीष सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनधि के बीच चर्चा जारी रही।
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए एहतियातन आवश्यक कदम उठाये जाने के निर्देश जारी कर चुके हैं। श्री चौहान ने इस दिशा में अंतिम निर्णय जिला कलेक्टर और जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति पर छोड़ रखा है।