Home / State / शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियो को जनता की सेवा का ध्येय रखकर कार्य करने और उन्हें भगवान मानकर सेवा करने को कहा attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियो को जनता की सेवा का ध्येय रखकर कार्य करने और उन्हें भगवान मानकर सेवा करने को कहा attacknews.in

भोपाल, 02 जनवरी ।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से आज कहा कि वे जनता की सेवा का मुख्य ध्येय बनाकर कार्य करें।

श्री चौहान ने नए वर्ष में पहली बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य के सभी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित किया। सुशासन को प्राथमिकता दे रहे श्री चौहान ने कहा कि जब वे यह कहते हैं कि ‘जनता ही मेरी भगवान है’, तो वे अंतरात्मा से यह बात कहते हैं। लोकतंत्र में तंत्र जनता के लिए ही होता है। यदि हम अहंकार में डूब जाएंगे, तो अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन नहीं कर पाएंगे।

श्री चौहान ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी सब जनता की सेवा के लिए ही हैं। इसलिए वे जनता की सेवा को भगवान की सेवा मानते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए वे चाहते हैं कि आप सब भी इसी सोच के साथ कार्य करें और जनता की सेवा करें।

श्री चौहान ने कहा कि अभी बहुत कार्य करना शेष है। इसलिए पूरी प्रशासनिक मशीनरी तुरंत कार्य में जुट जाए। सरकार की प्राथमिकता गरीबों के कल्याण, प्रदेश के विकास और सभी वर्गों के कल्याण की है। हम लोग नीति बनाएंगे और उस पर ठोस अमल करने का कार्य प्रशासनिक अधिकारियों का है। इस कार्य में अधिकारी अपनी पूरी दक्षता लगाएं।

श्री चौहान ने कहा कि वे परिश्रम का सिर्फ उपदेश नहीं दे रहे हैं। वे स्वयं परिश्रम करेंगे। मंत्री भी इस पर अमल करेंगे और सारे प्रशासनिक अधिकारी भी इस पर अमल करें। उन्होंने कहा कि हम नए वर्ष में नए मापदंड स्थापित करें और परिश्रम के साथ इस दिशा में जुट जाएं।

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020 के शुरूआत में प्रारंभ हुए कोरोना के संकटकाल का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे अभूतपूर्व कठिन समय में हमने त्वरित फैसले करके उन्हें जमीन पर उतारने और आवश्यक व्यवस्थाएं करने में जो दक्षता दिखायी, इसी वजह से कोरोना इस राज्य में बहुत भयावह स्वरूप नहीं ले पाया। एक दो बार जरूर चिंताजनक हालात बनें, जब अस्पताल भर गए थे, लेकिन स्थितियां काबू में कर ली गयीं। सरकारी प्रयासों से व्यवस्थाएं बनायी गयीं और अब ताे कोरोना के वैक्सीन की शुरूआत होने लगी है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पशु क्रुरता के विरूद्ध जनजागरण आवश्यक निगम परिषद हॉल में हुई पशु निगरानी समिति की बैठक

उज्जैन 9 नवम्बर : नगर निगम परिषद हॉल में पशु निगरानी समिति की बैठक आयुक्त …

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …