शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की तीसरी लहर के संबंध में अधिकारियों को दिये निर्देश,कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवहन के लिए पूरे प्रदेश के लिए एम्बुलेंस की स्वीकृति attacknews.in

भोपाल, 08 मई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निकट भविष्य में कोरोना की कथित तीसरी लहर की आशंका के बीच राज्य के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

श्री चौहान ने कोरोना संबंधी कोर ग्रुप की उच्च स्तरीय बैठक में आज यहां यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने के संबंध में अभी से कार्य किए जाएं। उन्होंने विशेषज्ञों की एक समिति बनाने के भी निर्देश दिए, जो तीसरी लहर के संबंध में अध्ययन भी करेगी। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को लेकर राज्य में क्या आशंकाएं हैं और इससे निपटने के लिए क्या क्या तैयारियां और व्यवस्थाएं की जाना चाहिए, यह भी समिति बताएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर राज्य की स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं को और अधिक मजबूत बनाने की जरुरत है। राज्य में रेमडिसिविर इंजेक्शन के उत्पादन के भी प्रयास किए जाएं। ऑक्सीजन के संयंत्र भी लगाए जाएं, ताकि भविष्य की ऑक्सीजन की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने अनुदान देने का निर्णय लिया है और ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना के लिए निजी उद्यमियों को प्रेरित किया जाए।

ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड केयर सेंटर बनाये जाएंगे-शिवराज

सीहोर से खबर है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड केयर सेंटर बनाये जाएंगे, जहां मरीजों के लिये सभी व्यवस्थाएं होंगी।

श्री चौहान आज यहां जिले के बुधनी में एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में 300 बेड का कोविड केयर सेंटर की समीक्षा के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर को 300 बेड्स के साथ शीघ्र शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अस्थाई कोविड केयर अस्पताल के बनने से स्थानीय मरीजों को दूसरे शहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रेपिड रिस्पोंस टीम द्वारा मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी।

मध्यप्रदेश में दो लाख से अधिक कोरोना मरीजों तक पहुँची मेडिकल किट

इधर मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अभी तक 52 जिलों में 2 लाख 44 हजार 57 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।

श्री सिंह ने बताया है कि 18 अप्रैल से 7 मई के मध्य नगरीय क्षेत्रों में फ़ीवर क्लीनिक एवं होम डिलीवरी के माध्यम से 2 लाख 44 हजार 57 मेडिकल किट कोविड मरीज़ों को उपलब्ध कराई गई हैं।

उन्होंने जानकारी दी है कि 18 अप्रैल को 12 हजार 583, 19 अप्रैल को 16 हजार 914, 20 अप्रैल को 11 हजार 465, 21 अप्रैल को 10 हजार 327, 22 अप्रैल को 11 हजार 76, 23 अप्रैल को 11 हजार 17, 24 अप्रैल को 10 हजार 658, 25 अप्रैल को 9 हजार 497, 26 अप्रैल को 9 हजार 360, 27 अप्रैल को 9 हजार 705, 28 अप्रैल को 11 हजार 141, 29 अप्रैल को 9 हजार 347, 30 अप्रैल को 8 हजार 958, एक मई को 10 हजार 253 , 2मई को 9 हजार 112, 3 मई को 8 हजार 439, 4 मई को 9 हजार 301 , 5 मई को 8 हजार 455, 6 मई को 8 हजार 866 और 7 मई को 7 हजार 983 कोविड मरीजों को मेडिकल किट वितरित की गई हैं।

कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवहन के लिए एम्बुलेंस की स्वीकृति:चौधरी

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि कोविड संक्रमित मरीजों को अस्पताल ले जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए 200 अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहन किराये पर लेने की स्वीकृति दी गई है।

डॉ. चौधरी ने बताया कि पूर्व में एम्बुलेंस वाहन को कोविड केयर सेंटर पर रखे जाने के निर्देश दिये गये थे। उन्होंने बताया कि पूर्व में कोविड – 19 मरीजों के परिवहन के लिए प्रदेश के जिलों में 148 वाहन की स्वीकृति दी गई थी। इस प्रकार अब प्रदेश के जिलों में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए 348 एम्बुलेंस वाहन से अस्पताल ले जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस संबंध में समस्त कलेक्टर एवं समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।