सरकार की चेक-बुक समाप्त करने की कोई योजना नहीं Attack News 

नयी दिल्ली, 23 नवंबर । सरकार ने आज स्पष्ट किया चेक बुक सुविधा को वापस लेने को कोई प्रस्ताव नहीं है और वह इस तरह के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही।

वित्त मंत्रालय ने मीडिया में इस आशय की आयी खबरों का खंडन करते हुये आज कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है।

मीडिया में आयी खबरों में कहा गया था कि केन्द्र सरकार देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकट भविष्य में बैंकों खाताधारकों को दी जाने वाली चेक बुक सुविधा को समाप्त कर सकती है।attacknews