रायपुर, 30 मई । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पुलिस दल ने मुठभेड़ के दौरान नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया तथा बड़ी संख्या में नक्सली सामान बरामद किया है।
कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के कांकेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पर्रेदोड़ो और कट्टीपानी गांव के मध्य जंगल में मुठभेड़ के दौरान पुलिस दल ने नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया है तथा बड़ी संख्या में नक्सली सामान बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांकेर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद बीती रात पुलिस दल को गस्त में रवाना किया गया था। दल जब आज सुबह पर्रेदोड़ो और कट्टीपानी के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि पुलिस दल की जवाबी कार्रवाई के दौरान नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं पुलिस का दबाव बढ़ता देख नक्सली वहां से फरार हो गए। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है।
अधिकारियों ने बताया कि बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से आठ पिट्ठू बैग, स्टील ड्रम, सोलर प्लेट, दवाइयां समेत अन्य सामान बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने इलाके में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है तथा हमलावर नक्सलियों की खोज की जा रही है।attacknews.in