रायपुर, 14 मार्च : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे सात वाहनों और मशीनों में आग लगा दी है।
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोंजेर नाले के करीब नक्सलियों ने सात वाहनों और मशीनों में आग लगा दी है।
अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय बीजापुर से गंगालूर के मध्य सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। यह सड़क क्षेत्र में महत्वपूर्ण माना जाता है।
उन्होंने बताया कि आज हथियारबंद नक्सलियों का एक दल पोंजेर नाला के करीब पहुंचा और वहां निर्माण कार्य को बंद करवा दिया। बाद में नक्सलियों ने निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो रोड रोलर, दो मिक्सर मशीन, दो पानी टैंकर और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण कर रहे कंपनी से कहा गया है कि पर्याप्त सुरक्षा के बगैर वह कार्य नहीं करें। लेकिन कंपनी ने इसके बावजूद अपने कार्य को जारी रखा।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे सड़कों के निर्माण से नक्सली बौखला गए हैं, जिसके कारण उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है।
राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एंटी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया था। इस घटना में सीआरपीएफ के नौ जवान शहीद हो गए हैं तथा दो अन्य घायल हैं।attacknews.in