भोपाल 09 मई । मंडल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में मंडल रेल प्रशासन जहां अपने कर्मचारियों को कोविड -19 संक्रमण से बचाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है, वहीं संबंधित विभागों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए गाड़ियों के सुचारू एवं संरक्षित परिचालन तथा उनकी समयबद्धता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मंडल पर गाड़ियों के सुचारू एवं संरक्षित परिचालन के लिए रात-दिन कार्यरत नियंत्रण कार्यालय में सभी सावधानियों के साथ ड्यूटी कर रहे नियंत्रकों, खंड नियंत्रकों द्वारा मण्डल पर चल रहीं एक्सप्रेस, ग्रीष्म स्पेशल एवं अन्य विशेष गाड़ियों की समय पालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि यात्रियों एवं पार्सल को को समय पर उनके गंतव्य स्थान पहुंचाया जा सके।
मंडल नियंत्रण कार्यालय से लेकर स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे ट्रेन परिचालन से जुड़े कर्मचारियों द्वारा निरंतर की जा रही निगरानी के परिणामस्वरूप माह अप्रैल-2021 में भोपाल मंडल नें एक्सप्रेस एवं पैसेंजर विशेष गाड़ियों के समय पालन में रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल की है। अप्रैल माह में तीन दिन गाड़ियों का समय पालन (punctuality) शत प्रतिशत था, जबकि माह की औसत समय पालन 97.29 प्रतिशत रहा जो कि एक रिकॉर्ड है।
मण्डल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर नें कहा कि गत दो वर्षों में अधोसंरचना (infrastructure) में सुधार, अवरोधों को दूर करना व ट्रैक को 130 किमी प्रति घंटे की गति के लिये उन्नयन (upgrade) करना, ये काम तेज गति से हुए, जिसके फलस्वरूप मंडल में परिचालन सुधरा है। साथ साथ, सभी तकनीकी विभागों ने उपकरणों के रख रखाव में विभिन्न सुधार किये हैं, जिससे उनकी गुणवत्ता और विश्वसनीयता बढ़ी है और गाड़ियाँ निर्बाध रूप से चल रही हैं। ट्रेनों के समय पालन के लिए लोको इन्स्पेक्टर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
साथ ही, रोज़ औसतन 200 माल गाड़ियों का परिचालन भी मंडल ने 54 की. मी. प्रति घंटे की औसत गति से बनाये रखा (maintain किया) है। मंडल ने माल लदान के नए कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं।
डीआरएम ने इस उपलब्धि के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है एवं भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है।