नई दिल्ली 14 मई । मोदी मंत्रिमंडल में सोमवार रात बड़ा फेरबदल किया गया। राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को देश का नया केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री बनाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार छीन कर राजवर्धन सिंह राठौर को इसका स्वतंत्र प्रभार दे दिया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले राजवर्धन सिंह राठौर के पास राज्य मंत्री का ही दर्जा था। वहीं पेयजल और स्वच्छता मंत्री एस.एस. अहलुवालिया को इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री बनाया गया। उन्हें एल्फॉन्स कन्नाथनम की जगह ये मंत्रालय दिया गया है।
वहीं रेलमंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अब वे देश के नए वित्त मंत्री भी होंगे। हालांकि पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का जिम्मा अस्थाई तौर पर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्री अरुण जेटली का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से वे फिलहाल आराम कर रहे हैं।
सोमवार को एम्स में अरुण जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जेटली की अनुपस्थिति में काफी अहम वित्त मंत्रालय का काम प्रभावित न हो इसे देखते हुए पीयूष गोयल को इसकी अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी गई है।attacknews.in