शिमला, 10 जून । केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कोई भी पड़ोसी देश यदि भारत को सम्मान की नजर से नहीं देखेगा तो भारत उसका कड़ा मुकाबला करेगा।
बुधवार को यहां जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने किसी देश का नाम न लेते हुये कड़ी चेतावनी दी कि टेडी नजर वालों को जबाव देगा भारत। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि न झुकेंगे ,न थकेंगे और दिन रात काम करते चले जाएंगे। इस कोविड-19 के संकट काल में भाजपा ने अनेकों सेवा कार्य किए और जनसंवाद के माध्यम से जनता तक संवाद करेंगी।
विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी सवाल करते रहते हैं पर हम उनसे सवाल करना चाहते हैं कि उनके मुख्यमंत्री उनकी बात क्यों नहीं मानते जैसे पंजाब और महाराष्ट्र के अंदर भी उनकी बात उनके मुख्यमंत्री नहीं सुन पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता भारत पर सवाल करते हैं पर जनता सब जानती है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है वीर भूमि है और शिक्षित भूमि भी है । यहां जनता विपक्ष के बारे में सब जानती हैं । ऐसा सशक्त नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को मिला है जिसमें अभी 20 लाख करोड़ के बजट की घोषणा हुई भी नहीं थी तो घर-घर गरीबों के राशन पहुंच गया था । आठ करोड गैस सिलेंडर वितरित कर दिए गए थे और गरीबों के हाथों में पैसे पहुंच गए थे। जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तो वो कहते थे कि मैं केंद्र से एक रूपया भेजता हूं तो नीचे गरीब के खाते में 15 पैसे ही पहुंचते हैं पर अब डिजिटल क्रांति के बाद मोदी सरकार यदि गरीब के खाते में सौ रुपये भेजती है तो सौ रुपये ही पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से पिछले 5 साल में 1100000 करोड रुपए लोगों के खातों में पहुंच चुके हैं और 178000 करोड रुपए भ्रष्टाचार रुका है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पहले परमवीर चक्र विजेता सोमनाथ शर्मा को याद करते हुये कहा कि हिमाचल प्रदेश वीरभूमि है और कारगिल युद्ध में जो दो परमवीर चक्र मिले थे वह भी हिमाचल के वीर पुत्रों को मिले थे।
उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है कि जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश में संगठन का कार्य चल रहा है उसके लिए डिजिटल भारत के युग में यह गर्व की बात है कि प्रदेश के संगठन ने मंडल स्तर की बैठक डिजिटल माध्यम से की है।