नयी दिल्ली, 18 दिसम्बर ।अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि जनतंत्र से परास्त लोग ‘गुंडातंत्र’ के जरिए देश के सौहार्द और विश्वास के माहौल को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहे हैं जिसे जनतंत्र और सौहार्द की ताकत से परास्त करना होगा।
श्री नकवी ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की ओर से यहां आयोजित अल्पसंख्यक दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि नागरिकता कानून से किसी भारतीय नागरिक की नागरिकता पर कोई प्रश्न चिह्न या खतरा नहीं है। हमें ‘दुष्प्रचार के दानवों’ से होशियार रहना चाहिए। नागरिकता कानून नागरिकता देने के लिए है, नागरिकता छीनने के लिए नहीं। देश में अल्पसंख्यक तरक्की के बराबर के हिस्सेदार हैं।
भय और भ्रम का भूत खड़ा कर अफवाहों से अमन को अगवा करने की कोशिश: नकवी
श्री नकवी ने बुधवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर भय और भ्रम का भूत खड़ा कर अफवाहों से अमन को अगवा करने की कोशिश की जा रही है।
समाचार टेलीविजन चैनल न्यूज-18 के चौपाल कार्यक्रम में आज श्री नकवी एक महिला की दास्तां सुनकर भावुक हो गए और कहा नागरिकता कानून के नाम भय और भ्रम का भूत खड़ा कर अफवाहों से अमन को अगवा करने की कोशिश की जा रही है ।
श्री नकवी ने कहा कि सुबह एक बुजुर्ग महिला मिलने आई तो दुआएं दी । महिला ने कहा कि वह हज गई थी तो नरेंद्र मोदी के लिए दुआएं की । इसके बाद भावुक हुए श्री नकवी ने कहा,“ महिला ने कहा मैं इसी मुल्क में पैदा हुई। यही दफन हो जाऊंगी। कांग्रेस के लोग क्यों कह रहे हैं कि तुम्हें मुल्क छोड़कर जाना पड़ेगा । ”
श्री नकवी ने कहा कि उन्होंने महिला को आश्वस्त किया कि मुल्क का मुसलमान कहीं नहीं जायेगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा जब से केंद्र की सत्ता में श्री मोदी जी आए हैं तब से हताश-निराश आत्माएं उनके प्रयासों का विरोध कर रही हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तेज हमला करते हुए कहा कि जनतंत्र को गुंडातंत्र में बदलने की कोशिश हो रही है , जनतंत्र से हारे लोग ऐसी कोशिश कर रहे हैं, जनता कभी उन्हें माफ नहीं करेगी ।