झांसी/औरैया 20 मई । कोरोना की दूसरी लहर से मचे कोहराम के बीच वैक्सीनेशन की दर में भी काफी बढ़ोतरी हुई है इस बीच कोविड टीकाकरण कार्यों और वैक्सीन के प्रभावों की निगरानी कर रहे नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 की सलाह पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने वैक्सीनेशन के संबंध में नयी सलाह जारी की गयी है।
जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार को दी गयी जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश कुमार ने इस संबंध में जारी पत्र के अनुसार कोविड संक्रमण से ठीक हुए लोगों को अब 3 महीने के बाद टीका दिया जाएगा। वहीं, ऐसे लोग जो टीके का पहला डोज लेने के बाद संक्रमित हुए हैं, उन्हें भी 3 महीने के बाद ही दूसरा डोज लेने की सलाह दी गयी है। साथ ही टीकाकरण के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकते हैं।