केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर के लोगों से फिर से बातचीत करेगी Attack News 

नयी दिल्ली 23 अक्टूबर । केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और उनके समक्ष मौजूद चुनौतियों और समस्याओं के समाधान के लिए वहां सभी वर्गों के साथ बातचीत शुरु करने का फैसला किया है और इसके लिए गुप्तचर ब्यूरो के पूर्व निदेशक दिनेश्वर शर्मा को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां अचानक बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बातया कि श्री शर्मा जम्मू कश्मीर के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों और संगठनाे तथा व्यक्तियों के साथ सतत बातचीत की प्रक्रिया शुुरु करेंगे, वह जिससे भी चाहें बातचीत कर सकते हैं।

बातचीत पूरी करने के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।

श्री शर्मा को कैबिनेट सचिव का दर्जा दिया गया है।
attacknews