नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर ।सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए वर्ष 2020-21 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)में बढोतरी की है। गेंहू के समर्थन मूल्य में 85 रुपए, मसूर के मूल्य 325 रुपए तथा सरसों के मूल्य में 225 रूपये की वृद्धि की गयी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।
बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए रबी फसलों के समर्थन मूल्य बढाये गये हैं। गेंहू का समर्थन मूल्य 85 रूपये बढाकर 1925, जौ का 85 रूपये बढाकर 1525, सरसों का 225 रूपये बढाकर 4425 रूपये , चना 255 रूपये बढाकर 4875 , कुसुम के बीज 270 रूपये बढाकर 5215 और मसूर का मूल्य 325 रूपये बढाकर 4800 रूपये किया गया है।
उन्होंने कहा कि इससे किसानों को लागत मूल्य पर 50 से 109 प्रतिशत मुनाफा मिलेगा। गेंहू के लागत मूल्य के मुकाबले इसका एमएसपी 109 प्रतिशत, जौ का 68 प्रतिशत, चना का 74 प्रतिशत, मसूर का 76 प्रतिशत, सरसों का 90 प्रतिशत और कुसुम के बीज का 50 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि इससे आठ करोड़ किसानों को फायदा होगा।