नयी दिल्ली, 24 सितंबर । प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन को इस साल का दादासाहेब फाल्के पुरस्कार देने का एलान किया गया है।
दादासाहेब फाल्के पुरस्कार किसी कलाकार के लिए भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की।
जावड़ेकर ने ट्वीट किया ‘‘दो पीढ़ियों का मनोरंजन तथा उन्हें प्रेरित करने वाले कलाकार अमिताभ बच्चन को सर्वसम्मति से दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है। पूरा देश एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय प्रसन्न है। उन्हें मेरी ओर से हार्दिक बधाई।’’
76 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने 1970 के दशक में ‘‘जंजीर’’, ‘‘दीवार’’ और ‘‘शोले’’ जैसी फिल्मों के माध्यम से युवा पीढ़ी के गुस्से को अभिव्यक्ति दी और उन्हें ‘‘एंग्री यंग मैन’’ कहा गया।
1970 के दशक से शुरू हुआ अमिताभ का स्टारडम भारतीय सिनेमा में अब तक जारी है।
अपने पांच दशक के करियर में अमिताभ ने कई यादगार फिल्में दीं और उन्हें चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का करिश्मा बिखेरने वाले अमिताभ बच्चन ने छोटे पर्दे यानी टीवी पर भी खासी सफलता हासिल की।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि श्री बच्चन को यह सम्मान मिलने से न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ी है।
उत्तर प्रदेश के इलाहबाद में 11 अक्टूबर 1942 को जन्मे श्री बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सात हिंदुस्तानी फिल्म से की थी और उन्होंने जंजीर, दीवार और शोले जैसी फिल्मों से एंग्री यंग मैन की भूमिका से लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया था।
श्री बच्चन ने आनंद, मिली, नमक हराम, अभिमान जैसी फिल्मों से अपनी विशिष्ट पहचान बनायी और अपनी प्रतिभा से सबका मन मोह लिया। श्री बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 15 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड मिल चुका है। उन्हें 1984 में पद्मश्री और 2001 में पद्मभूषण तथा 2015 में पद्मविभूषण भी दिया जा चुका है। इसके अलावा फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘लीजन ऑफ हॉनर’ भी मिल चुका है।
हिंदी के प्रख्यात कवि हरिवंश बच्चन के पुत्र इलाहबाद से लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद भी बने थे लेकिन बाद में उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया था। पिछले कुछ वर्षों से कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम से उनकी लोकप्रियता एक बार फिर शिखर पर पहुंची। वह आठवें और नौंवें दशक में हिंदी फिल्मों के सबसे अधिक लोकप्रिय अभिनेता रहे और उन्होंने डॉन, कसमे वादे, मुकद्दर का सिकंदर, अग्निपथ, सिलसिला, अमर अकबर एंथनी जैसी अनेक यादगार फिल्में दी और बाद में ब्लैक, पीकू, पा जैसी फिल्मों से भी एक बार फिर अपने अभिनय के शिखर को स्पर्श किया।
दादा साहब फाल्के पुरस्कार की शुरुआत 1969 में हुई थी और प्रख्यात अभिनेत्री देविका रानी को मिला था। पिछले वर्ष यह पुरस्कार वर्ष 2017 में सुप्रसिद्ध अभिनेता विनोद खन्ना को मिला था। यह पुरस्कार लता मंगेशकर, आशा भोसले, राज कपूर, पृथ्वी राज कपूर, शशि कपूर समेत अनेक हस्तियों को मिला था।