नयी दिल्ली 31 दिसंबर । चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के दौरान आठ महीने में सरकार का वित्तीय घाटा कुल बजट अनुमान के 135 प्रतिशत के पार पहुंच गया। इस दौरान कुल कर राजस्व संग्रह 6.88 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि इस दौरान कुल व्यय 19.06 लाख करोड़ रुपये रहा। इस तरह से सरकार को 10.75 लाख करोड़ रुपये का घाटा रहा है।
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में सरकार का कुल राजस्व 830851 करोड़ रुपये रहा जो राजस्व संग्रह के बजट अनुमान का 37 प्रतिशत है।
नवंबर तक कुल कर राजस्व संग्रह 688439 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान गैर कर राजस्व संग्रह124280 करोड़ रुपये और गैर ऋण पूंजी प्राप्तियां 18141 करोड़ रुपये रहा। इसमें विनिवेश से 6179 करोड़ रुपये और ऋण वसूली से 11962 करोड़ रुपये शामिल है। इस दौरान केन्द्रीय राजस्व में राज्यों की हिस्सेदारी के तौर पर 334407 करोड़ रुपये हस्तातंरित भी किये गये।