नयी दिल्ली, 01 अप्रैल । केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई के स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को सीधे अगली कक्षा में प्रोमोट किये जाने की सलाह दी है।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज शाम ट्वीट कर यह जानकारी दी।
डॉ पोखरियाल ने ट्वीट कर सी बी एर्स ई को सलाह दी कि पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों को सीधे अगली कक्षा में भेज दिया जाए। इसके अलावा 9 वीं और 11 वीं के छात्रों को स्कूलों द्वारा आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर उन्हें अगली कक्षा में भेजा जाए। यह सुझाव सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलो के लिए मान्य होगा।
केंद्र सरकार ने सीबीएसई को दी थी सलाह
इससे पहले केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए सीबीएसई को सलाह दी थी कि पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा के सीधे अगली कक्षा में भेज दिया जाए।
इसके अलावा 9 वीं और 11 वीं के छात्रों को स्कूलो द्वारा आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर उन्हें अगली कक्षा में भेजा जाए। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आज शाम ट्वीट कर यह जानकारी दी। मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा कानून के तहत राज्य सरकार इस बारे में अपने स्कूली बोर्ड के लिए भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है। केंद्र सरकार का यह सुझाव सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के लिए मान्य होगा।