नयी दिल्ली 14 मई । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्र अगर परीक्षा में फेल हो गए हों तो उन्हें परीक्षा देने का एक और अवसर दिया जाएगा।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को यहां ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने अपनी इस ट्वीट के साथ सीबीएसई द्वारा जारी उस प्रेस विज्ञप्ति को भी पोस्ट किया है जिसमें बताया गया है कि नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को कोरोनो संकट को देखते हुए यह सुविधा इस साल दी जाएगी।
निशंक ने दिया ‘आचार्य देवो भवः’ का संदेश
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने गुरुवार को देशभर के शिक्षकों से संवाद के दौरान ‘आचार्य देवो भवः’ का संदेश दिया और लॉकडाउन के इस मुश्किल समय में देश सेवा करने और लोगों को जागरुक करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
श्री निशंक ने वेबिनार के माध्यम से शिक्षकों के साथ संवाद के दौरान दो बड़ी घोषणाएं भी की। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि बहुत जल्द राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी जाएगी और दूसरे सवाल के जवाब में कहा कि नवोदय विद्यालय की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर चुके शिक्षकों को लॉकडाउन के बाद नियुक्ति मिल जाएगी।
सीबीएसई की 10वीं, 12वीं की परीक्षा के नतीजे जल्द : निशंक
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने कहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है और 50 दिन के भीतर यह काम पूरा हो जाएगा तथा जल्दी ही परीक्षा के नतीजे आ जाएंगे।
डॉ निशंक ने गुरुवार को यहां देशभर के शिक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करते हुए यह जानकारी दी। गौरतलब है कि डॉ निशंक इससे पहले छात्रों और अभिभावकों के साथ इस तरह संवाद कर चुके हैं।